सेल-गुवा खनन क्षेत्र में विस्थापित परिवारों के पुनर्वास हेतु अनुमंडल स्तर पर हुई त्रिपक्षीय बैठक संपन्न, नहीं बनी बात
संतोष वर्मा
Chaibasa ः पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत जगन्नाथपुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु, चाईबासा जिला परिषद अध्यक्षा सुश्री लक्ष्मी सुरेन, पूर्व सांसद श्रीमती गीता कोड़ा, जगन्नाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र छोटन उरांव, जिला परिषद सदस्य सुश्री देवकी कुमारी, स्थानीय मानकी, मुण्डा, मुखिया सहित गुवा-सेल के महाप्रबंधक व विस्थापित परिवार के प्रतिनिधि की उपस्थिति में सेल-गुवा खनन क्षेत्र में विस्थापित परिवारों के पुनर्वास हेतु अनुमंडल स्तर पर त्रिपक्षीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं विस्थापित परिवारों के प्रतिनिधियों के द्वारा वित्तीय वर्ष 2016-17 में तैयार किए गए सर्वे रिपोर्ट में कुछ योग्य परिवारों का नाम छूटे होने एवं पुनः सर्वेक्षण कराने की बात कही गई।बैठक के उपरांत अनुमंडल पदाधिकारी जगन्नाथपुर ने कहा कि बैठक में रखे गए विषयों के आलोक में वित्तीय वर्ष 2016-17 में तैयार विस्थापित परिवारों की सूची को सार्वजनिक कर आम जनों को सूचित किया गया है कि वैसे परिवार जो उक्त वित्तीय वर्ष के दौरान किए गए सर्वे सूची से छूट गए हैं अथवा विस्थापित परिवार के प्रतिनिधियों को उस सूची के संदर्भ में किसी भी तरह का दावा आपत्ति आवेदन करना है, तो संबंधित व्यक्ति आगामी एक सप्ताह के अंदर उचित साक्ष्यों के साथ अपना आवेदन, अनुमंडल पदाधिकारी का कार्यालय- जगन्नाथपुर अथवा अंचल अधिकारी का कार्यालय- जगन्नाथपुर अथवा गुवा-सेल महाप्रबंधक का कार्यालय में समर्पित कर सकते हैं, ताकि प्राप्त आवेदन का संवीक्षा उपरांत सूची संशोधन व पुनः सर्वे संबंधी
गुरुवार को जगन्नाथपुर प्रखण्ड कार्यालय के कॉन्फ्रेस हॉल में त्रिपक्षीय वार्ता, गुवा के विस्थापित परिवारों के हक अधिकार के लिए, कंपनी प्रतिनिधि, प्रशासनिक पदाधिकारी, विस्थापित परिवारों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में शामिल हुए जगन्नाथपुर विधायक सह मुख्य उप सचेतक (सत्तारूढ़ दल) सोनाराम सिंकु जगन्नाथपुर प्रखंड कार्यालय में प्रशासन, सेल और गुवा विस्थापितों के बीच हुई त्रिपक्षीय वार्ता किसी समाधान पर नहीं पहुँच सकी।विस्थापितों ने पुनः सर्वे, रोजगार में भागीदारी और सम्मानजनक आवास की मांग दोहराई। विधायक सोनाराम सिंकु ने आवास की गुणवत्ता पर सवाल उठाया। ग्रामीणों का आरोप 2016-17 के सर्वे में नाम नहीं, जिनका नाम था, उन्हें घर नहीं मिला, घरों की गुणवत्ता बेहद खराब, रेलवे लाइन से जिनकी जमीन नहीं गई, उन्हें लाभ मिला,ग्रामीणों की मांग, पुनः निष्पक्ष सर्वे, सम्मानजनक आवास, प्रोजेक्ट में भागीदारी, बैठक में उपस्थित: SDO महेंद्र उरांव, अंचल अधिकारी, नोवामुण्डी ,अंचल अधिकारी, जगन्नाथपुर, विधायक सोनाराम सिंकु, पूर्व सांसद श्रीमती गीता कोड़ा, जिप अध्यक्ष सुश्री लक्ष्मी सुरेन, सुश्री देवकी कुमारी समेत कई जनप्रतिनिधि और ग्रामीण।सर्वे नहीं तो ज़मीन नहीं छोड़ेंगे!" — ग्रामीणों का साफ संदेश।