नेमरा में झारखंड युवा कांग्रेस ने दिशोम गुरु को दी श्रद्धांजलि
न्यूज़ डेस्क: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और दिशोम गुरु श्री शिबू सोरेन जी के निधन पर शोक की लहर थम नहीं रही है। आज झारखंड युवा कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल नेमरा स्थित माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के पैतृक आवास पहुंचा, जहाँ उन्होंने दिशोम गुरु को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व श्री सौरभ अग्रवाल जी ने किया।
इस अवसर पर झारखंड युवा कांग्रेस के महासचिव श्री फहद खान, सचिव ताहिर अली, रामगढ़ जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अजीत करमाली, उपाध्यक्ष कमलेश महतो, और रामगढ़ विधानसभा अध्यक्ष उत्तम पटवा भी उपस्थित रहे।
सभी ने दिशोम गुरु के समर्पित जीवन और जनहित में किए गए कार्यों को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।