न्यूज़ डेस्क: नगड़ी में हल जोतो अभियान को लेकर जारी तनाव के बीच बड़ा राजनीतिक बयान सामने आया है। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने दावा किया है कि राज्य सरकार ने आज सुबह से ही उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया है।
पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी कि उन्हें हाउस अरेस्ट कर दिया गया है ताकि वे नगड़ी जाकर आदिवासी और मूलवासी किसानों की आवाज न उठा सकें। उनका कहना है कि सरकार आदिवासी समाज की न्यायोचित मांगों को दबाने का प्रयास कर रही है।
इससे पहले नगड़ी में प्रस्तावित हल जोतो अभियान को रोकने के लिए प्रशासन ने चारों ओर नाकेबंदी कर दी थी और कई नेताओं व कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। इसी क्रम में चंपाई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन को भी डिटेन किया और सरायकेला जिले से आ रहे समर्थकों को रोका गया।
फिलहाल नगड़ी और आसपास के इलाकों में तनाव बरकरार है। चंपाई सोरेन का यह आरोप अब राजनीतिक हलचल को और तेज कर सकता है।