सरायकेला: नगड़ी किसानों के आंदोलन को लेकर प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। सरायकेला जिले में कांड्रा मोड़ स्थित टोल प्लाजा में पुलिस ने आंदोलन में जाने वाले समर्थकों को रोकना शुरू कर दिया है। झारखंड की राजधानी रांची के नगड़ी इलाके में किसानों का आंदोलन होना है।
इस आंदोलन को लेकर आसपास के ज़िलों से समर्थक निकल पड़े हैं। लेकिन सरायकेला जिले के कांड्रा मोड़ स्थित टोल प्लाज़ा के पास पुलिस ने निगरानी तेज कर दी है। पुलिस का कहना है कि स्पेशल ड्राइव के तहत सभी गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है। वेद्य कागज नहीं होने पर फाइन काटा जा रहा है।
दूसरी ओर समर्थकों का आरोप है कि प्रशासन उनकी आवाज़ को दबाने की कोशिश कर रहा है। उनका कहना है कि वे शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन में शामिल होने जा रहे थे, लेकिन उन्हें रोककर लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है।
नगड़ी किसानों का आंदोलन अब केवल राजधानी रांची तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसकी गूंज सरायकेला जैसे ज़िलों तक पहुंच गई है। प्रशासन और किसानों के बीच यह टकराव किस रूप में सामने आएगा, यह देखना महत्वपूर्ण होगा।