स्वास्थ्य विभाग के बहुद्देशीय कार्यकर्ता भर्ती के लिए टाटा कॉलेज में 11 अगस्त को होगी परीक्षा

स्वास्थ्य विभाग के बहुद्देशीय कार्यकर्ता भर्ती के लिए टाटा कॉलेज में 11 अगस्त को होगी परीक्षा



आवेदकों का  शॉर्टलिस्ट तैयार, आधिकारिक वेवसाईट पर अपलोड




























santosh verma 

Chaibasa ः ।पश्चिमी सिंहभूम जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त चंदन कुमार के निर्देशन में जिला अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने हेतु प्रकाशित विज्ञापन संख्या- 02/2025 के अंतर्गत जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट(DMFT) निधि से बहुद्देशीय कार्यकर्ता(पुरुष) के पद पर भर्ती हेतु आवेदकों से प्राप्त ऑनलाईन आवेदन का स्क्रूटनी कर मेधा क्रमांक अनुसार शॉर्टलिस्ट तैयार किया गया है, जो जिला के आधिकारिक वेवसाईटwww.chaibasa.nic.in पर अपलोड किया गया है। उक्त से संबंधित शॉर्टलिस्टेड नामित आवेदकों को सूचित किया जाता है कि, परीक्षा की तिथि 11 अगस्त 2025 को अपराह्न 03:00 बजे से टाटा कॉलेज, चाईबासा में निर्धारित है।

परीक्षा में शामिल होनेवाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक निर्देश इस प्रकार है :-

1. शॉर्ट लिस्ट जिला के आधिकारिक वेवसाईट www.chaibasa.nic.in पर अभ्यर्थी अपना नाम एवं विवरण ध्यानपूर्वक देखेंगे।

2. परीक्षा निर्धारित तिथि 11.08.2025 को अपराह्न 03:00 बजे से निर्धारित परीक्षा केन्द्र टाटा कॉलेज, चाईबासा में आयोजित होगी।

3. सभी अभ्यर्थियों को आवेदन संख्या तथा वैध पहचान पत्र (आधार कार्ड/वोटर आईडी/पैन कार्ड/ड्राईविंग लाईसेंस आदि) की मूल प्रति (Original) तथा एक पासपोर्ट साईज फोटो लाना अनिवार्य होगा।

4. प्रवेश पत्र (Admit Card) परीक्षा तिथि को परीक्षा केन्द्र पर प्राप्त किया जा सकेगा।

5. किसी भी अभ्यर्थी के परीक्षा केन्द्र पर समय से पूर्व रिर्पोटिंग किए बिना प्रवेश पत्र नहीं दिया जायेगा।

6. सभी अभ्यर्थी परीक्षा प्रारंभ होने के समय से कम से कम दो घंटे पूर्व परीक्षा केन्द्र पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होंगे तथा निर्धारित स्थान पर एक घंटा पूर्व बैठना सुनिश्चित करेंगे। अपराह्न 02:30 बजे के बाद अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा एवं इनके आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।

7. अभ्यर्थी परीक्षा कक्ष में बैग/मोबाईल/केलकुलेटर/स्मार्ट घड़ी/कैमरा/टैब/लैपटॉप आदि कोई भी उपकरण लेकर प्रवेश नहीं करेंगे।परीक्षा से संबंधित अन्य जानकारी प्राप्त करने हेतु सिविल सर्जन का कार्यालय, सदर अस्पताल- चाईबासा में संपर्क किया जा सकता है।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post