उपायुक्त चंदन कुमार नें एक पेड़ मां के नाम अभियान-2.0" संबंधित जिला स्तरीय वृक्षारोपण समिति और विद्युत स्पर्शाघात से हाथियों एवं अन्य वन्य जीवों की मृत्यु के रोकथाम हेतु गठित जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति के सदस्यों के साथ किया बैठक
उपायुक्त के द्वारा निर्देश दिया गया कि जिला अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम अभियान के आलोक में मिशन मोड पर पौधारोपण का कार्य किया जाए तथा इससे संबंधित फोटोग्राफ संलग्न वेबसाइट पर भी अपलोड किया जाए
बैठक में "एक पेड़ मां के नाम अभियान-2.0" के तहत बताया गया कि 5 जून 2025 से 30 सितंबर 2025 तक द्वितीय संस्करण में संचालित उक्त अभियान के तहत जिलेभर में कुल 1,97,310. पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित है, जिसमें जिले के विभिन्न सरकारी विद्यालयों के माध्यम से 46120 पौधे लगाए गए हैं तथा 15 अगस्त 2025 तक 98655 पौधों को लगाया जाना है। इस दौरान बताया गया कि लक्ष्य के तहत 98000 पौधे, जिला में विभिन्न वन प्रमंडल से निःशुल्क प्राप्त किया जाना है।
बैठक में उपायुक्त के द्वारा निर्देश दिया गया कि जिला अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम अभियान के आलोक में मिशन मोड पर पौधारोपण का कार्य किया जाए तथा इससे संबंधित फोटोग्राफ संलग्न वेबसाइट पर भी अपलोड किया जाए। इसके अलावा उक्त अभियान के तहत सभी सरकारी विद्यालयों के अलावा निजी विद्यालयों में भी पौधारोपण का कार्य करने तथा संलग्न वन प्रमंडल से समन्वय स्थापित कर प्रदत्त निःशुल्क पौधा प्राप्त करने हेतु भी निर्देशित किया गया। इसके साथ ही निर्देशित किया गया कि जिले के सभी कोटि के कुल 2064 विद्यालयों में इको क्लब का गठन भी सुनिश्चित किया जाए। वर्तमान में अब तक 1159 विद्यालयों में ही इको क्लब का गठन किया गया है।
वर्चुअल बैठक के क्रम में विद्युत स्पर्शाघात से हाथियों एवं अन्य वन्य जीवों की मृत्यु के रोकथाम हेतु गठित जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा ऊर्जा विभाग के कार्यपालक अभियंता को विशेष कर वन क्षेत्र एवं हाथी मार्ग में समय-समय पर संचरण तारों की ऊंचाई का निरीक्षण करने और निर्धारित गाइडलाइन के तहत विद्युत संचरण तारों की ऊंचाई को व्यवस्थित रखने का निर्देश दिया गया।