सरायकेला: सरायकेला-खरसावां जिले के पदमपुर/सिनी ग्राम में कोड़ा/मुदी जनजातीय समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता सुभाष मुदी ने की।
बैठक में पश्चिम सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिले से समाज के प्रतिनिधि और सक्रिय सदस्य शामिल हुए। समाज की एकजुटता और संगठनात्मक मजबूती को लेकर इस बैठक में विशेष चर्चा की गई।
बैठक के दौरान "कोर कमेटी" का त्रिस्तरीय विस्तार किया गया। इसमें प्रखंड स्तर, जिला स्तर और मार्गदर्शक/सलाहकार टीम का गठन किया गया। इन सभी स्तरों के लिए समाज से ही योग्य, कर्मठ और समर्पित व्यक्तियों का चयन कर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई।
बैठक में मोतिलाल मुदी, राहुल मुदी, दिनबंधु मुदी, उत्तम कुमार मुदी, गुरुदेव मुदी, राजेश मुदी, हरमोहन, प्रेमचंद, पिंटू, उमाशंकर, रमेश सहित कोर कमेटी के अन्य सक्रिय सदस्य इस मौके पर मौजूद रहे।
बैठक में लिए गए निर्णयों से समाज में संगठनात्मक मजबूती और सामूहिक विकास की दिशा में एक नई पहल की उम्मीद की जा रही है।