Jamshedpur/Ghatshila: घाटशिला में झामुमो की अहम बैठक, उपचुनाव को लेकर बनी रणनीति


घाटशिला/सुनील कुमार साहू: पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला पांवड़ा पंचायत स्थित JN पैलेस में आयोजित झामुमो की विशेष बैठक ने प्रखंड के राजनीतिक और सामाजिक भविष्य की दिशा तय करने का काम किया। इस मौके पर स्वर्गीय रामदास सोरेन जी के सुपुत्र एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सोमेश चंद्र सोरेन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।


बैठक में बूथवार रणनीति, पंचायतों का जोनल विभाजन और बूथ समितियों को मजबूत करने पर जोर दिया गया। खासतौर पर महिला शक्ति को राजनीति और संगठन की धुरी मानते हुए उन्हें और बड़ी जिम्मेदारी देने की बात कही गई।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए झामुम नेता सोमेश सोरेन ने साफ कहा कि आगामी उपचुनाव सत्ता का नहीं बल्कि जनता के अधिकार और सम्मान का संघर्ष है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को एक-एक मतदाता को मतदान केंद्र तक पहुँचाने की जिम्मेदारी सौंपी। श्री सोरेन ने कहा कि जैसे घर की अनुशासन मां के हाथों में होती है, वैसे ही समाज और राजनीति की मजबूती में महिलाओं की भूमिका अपरिहार्य है।


बैठक में तय किया गया कि त्योहारी व्यस्तताओं के बीच दोगुनी मेहनत करनी होगी और जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को हल करने की कोशिश करनी होगी। बैठक में प्रखंड अध्यक्षों, महिला मोर्चा की नेत्रियों और वरिष्ठ नेताओं ने एक स्वर में संकल्प लिया कि “हर कार्यकर्ता एक रामदास सोरेन है” और 60 दिनों की कड़ी मेहनत से विजय सुनिश्चित करनी है।

कार्यक्रम का संचालन अम्पा हेंब्रम ने किया और धन्यवाद ज्ञापन काजल डॉन ने दिया।



कार्यक्रम में गुड़बंदा अध्यक्ष सुराय टुडू, धालभूमगढ़ प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन चंद्र हांसदा, प्रखंड प्रमुख सुशीला टुडू, महिला मोर्चा अध्यक्ष छाया रानी साहू, पूर्व केंद्रीय सदस्य कान्हु सामंत, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष वकील हेंब्रम, पूर्व विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत, प्रखंड सचिव खुदीराम हेंब्रम, कोषाध्यक्ष बाबूलाल मुर्मू, उपाध्यक्ष हीरा सिंह और बबलू हुसैन, संगठन सचिव मो. जलील, सह सचिव रिंकू सिंह, वरिष्ठ नेता सत्यजीत कुंडू, काजल डॉन, कालीपद गोराई, सोनाराम टुडू, आनंद गोयल, गोपाल कोयरी और मीडिया प्रभारी सोमेन मिश्रा समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post