चक्रधरपुर में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

 चक्रधरपुर में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

santosh verma

Chaibasa ःपश्चिमी सिंहभूम जिले में एक 16 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी की पहचान राज दोंगो के रूप में हुई है, जो चक्रधरपुर के सानगीसाई टोला मुड़ियादल का रहने वाला है।आरोपी ने नाबालिग को धमकी दी कि अगर उसने किसी को इस बात की जानकारी दी, तो वह उसके पूरे परिवार को जान से मार देगा। 

इसके बाद आरोपी ने नाबालिग को बस में बैठाकर गोइलकेरा भेज दिया।नाबालिग ने सोमवार को चक्रधरपुर पहुंचकर अपने मामा को पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद मंगलवार को नाबालिग के बयान पर चक्रधरपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और बुधवार को जेल भेज दिया।पुलिस ने बुधवार को चाईबासा सदर अस्पताल में नाबालिग का मेडिकल जांच कराया। इसके बाद अदालत में 164 के तहत नाबालिग का बयान दर्ज किया गया। पुलिस ने दुष्कर्म की धारा और पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post