डीआईजी,उपायुक्त तथा एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ की बैठक, दिए दिशा निर्देश
s।
santosh verma
Chaibasa ः8 सितंबर को गुवा में शहादत दिवस एवं जनसभा को संबोधित करने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ-साथ कई मंत्री भी गुवा पहुंच रहे हैं। इसकी तैयारी जिला प्रशासन के द्वारा लगभग पूरी कर ली गई है। सुरक्षा के दृष्टिकोण को देखते हुए आज तीसरे दिन भी चाईबासा जिला के डीसी चंदन कुमार, डीआईजी,एसपी राकेश रंजन के साथ-साथ चाईबासा जिला के विभिन्न पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक के दौरान सुरक्षा को देखते हुए सभी पुलिस पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिया गया।
बैठक के दौरान उपायुक्त चंदन कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का गुवा में आगमन हेलीकॉप्टर से दोपहर 1:00 बजे गुवा पहुंचेगी। उसके बाद मुख्यमंत्री सीधे श्रद्धांजलि सभा पहुंचेंगे। श्रद्धांजलि देने के बाद गुवा सेल के फुटबॉल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं का आनलाइन शिलान्यास करेंगे तथा मंच पर ही वही पार्टी के कार्यकर्ताओं ग्रामीण की रैली मैं शामिल गाड़ियों को सभा स्थल से 5 किलोमीटर दूर गाड़ियों को रोक दिया जाएगा। तथा उन्हें जिला प्रशासन द्वारा बस की व्यवस्था की गई है जिसके माध्यम से उसे बस में बिठाकर श्रद्धांजलि सभा से पहले उन्हें उतार दिया जाएगा। जहां से वह पैदल ही श्रद्धांजलि देखकर सभा स्थल तक पहुंचेंगे।