मुसाबनी/सुनील कुमार साहु: पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी स्थित यूसीआईएल बागजांता माइन्स परिसर में इस वर्ष विश्वकर्मा पूजा बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुई। लंबे समय बाद यहां आमजनों को प्रवेश की अनुमति मिली, जिससे ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला।
यूसीआईएल बागजांता माइन्स परिसर में इस बार विश्वकर्मा पूजा बेहद खास रही। वर्षों से आम जनता का प्रवेश निषेधित था, लेकिन इस बार मैनेजमेंट ने अनुमति दी, जिसके बाद ग्रामीणों और कर्मचारियों ने मिलकर श्रद्धा और उल्लास के साथ पूजा में हिस्सा लिया। पूजा का उद्घाटन माइन्स के डीजीएम श्री मनोरंजन महाली ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम में माइन्स के सभी कर्मचारी और आसपास के गांवों के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।
पूजा उपरांत प्रसाद और खिचड़ी भोग का वितरण किया गया, जिसमें ग्रामीणों और आमजनों ने हिस्सा लिया। स्थानीय लोगों ने यूसीआईएल मैनेजमेंट को धन्यवाद देते हुए कहा कि लंबे समय बाद माइन्स परिसर में प्रवेश का अवसर मिलने से वे बेहद खुश हैं।