छोटानागरा में गूंजा जनसमस्याओं का स्वर, श्रीमती गीता कोड़ा ने सुनी जनता की पीड़ा

छोटानागरा में गूंजा जनसमस्याओं का स्वर, श्रीमती गीता कोड़ा ने सुनी जनता की पीड़ा



santosh verma

Chaibasa ःमनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत छोटानागरा में झारखंड भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व सांसद श्रीमती गीता कोड़ा ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं के बीच पहुंची। इस दौरान गाँव की समस्याओं को लेकर एक खुली चर्चा हुई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।ग्रामीणों ने अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए कहा कि छोटानागरा जलापूर्ति योजना के वर्षों से बंद पड़े होने के कारण पूरे क्षेत्र में पेयजल संकट गहराता जा रहा है। महिलाएँ और बच्चे आज भी मीलों दूर जाकर पानी लाने को विवश हैं।साथ ही, विजय-2 आयरन ओर माइन्स के बंद होने से लगभग 4-5 हजार युवक बेरोजगार हो गए हैं, जिससे पूरे क्षेत्र की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है। 



रोजगार खत्म होने के कारण ग्रामीण परिवारों की आमदनी अचानक ठप हो गई है। कभी अच्छी आमदनी होने पर बच्चों को बड़े-बड़े विद्यालयों में पढ़ाने वाले अभिभावक आज फीस तक देने में असमर्थ हो गए हैं। मजबूरी में कई परिवारों को अपने बच्चों को स्कूल से निकालना पड़ रहा है।ग्रामसभा जैसी बैठक में उपस्थित लोगों ने बताया कि बेरोजगारी और जल संकट ने ग्रामीण जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। इस पर गंभीर चिंता जताते हुए श्रीमती गीता कोड़ा ने कहा कि भाजपा हमेशा जनता के साथ खड़ी है और वह इस मुद्दे को न केवल जिला स्तर पर बल्कि राज्य और केंद्र सरकार तक मजबूती से उठाएँगी।

उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा –

"ग्रामीणों की समस्याएँ हमारी प्राथमिकता हैं। जल संकट और रोजगार की समस्या का समाधान कराना भाजपा की प्रतिबद्धता है। जनता की आवाज को दबने नहीं दिया जाएगा।" इसमौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को भी आह्वान किया कि वे हर घर तक भाजपा की नीतियों और जनता के प्रति समर्पण का संदेश पहुँचाएँ और संघर्षरत जनता की आवाज बनें।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post