गुवा शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सिरकत करेगें भाजपा के दिग्गज
“गुवा गोलीकांड के वीर शहीदों ने जिस अदम्य साहस और बलिदान का परिचय दिया, वह हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत हैःजिलाध्यक्ष संजय पाण्डेय
पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन,पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा,पूर्व सांसद श्रीमती गीता कोड़ा,प्रदेश उपाध्यक्ष बड़ कुंवर गागराई
santosh verma
Chaibasa ःपश्चिमी सिंहभूम भाजपा जिला अध्यक्ष संजय पांडेय के निर्देशानुसार आगामी 8 सितम्बर को गोवा शहीद दिवस के अवसर पर एक भव्य श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर झारखंड के कई दिग्गज नेता एवं जनप्रतिनिधि गोवा शहीद स्थल पहुँचकर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे —
पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा
पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन
पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा
पूर्व सांसद श्रीमती गीता कोड़ा
प्रदेश उपाध्यक्ष बड़ कुंवर गागराई
इसके साथ ही भाजपा के सभी पदाधिकारी, भूतपूर्व विधायक, वरिष्ठ नेता एवं हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे।कार्यक्रम का मुख्य आयोजन प्रातः 11:30 बजे गुवा शहीद स्थल पर होगा, जहाँ सभी सम्मानित अतिथि एवं कार्यकर्ता शहीदों की स्मृति में श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।जिला अध्यक्ष संजय पांडेय ने कहा कि “गुवा गोलीकांड के वीर शहीदों ने जिस अदम्य साहस और बलिदान का परिचय दिया, वह हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनके आदर्शों को आत्मसात करते हुए हमें समाज और राष्ट्रहित में सतत संघर्षरत रहना है।”
उन्होंने आगे कहा कि “जल, जंगल और जमीन की लड़ाई करते हुए अपने अधिकारों के प्रति शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे आदिवासियों पर तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने पुलिस के माध्यम से दमन किया था, परंतु अधिकारों के लिए आदिवासी भाई-बहनों ने अपनी कुर्बानी दी जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है।” इसअवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर शहीदों की स्मृति को नमन करें और उनके बलिदान को सार्थक बनाने का संकल्प लें।