पर्यावरण संरक्षण के लिए आवासीय परिसर में औषधि और फलदार पौधा लगाए: जोबा माझी

 पर्यावरण संरक्षण के लिए आवासीय परिसर में औषधि और फलदार पौधा लगाए: जोबा माझी



चाईबासा वन प्रमंडल के तत्वावधान में टोंटो के मौदा में वन महोत्सव का हुआ आयोजन, सांसद के साथ डीएफओ, जिप सदस्य और मुखिया रहे उपस्थित

santosh verma

Chaibasa: चाईबासा वन प्रमंडल के तत्वावधान में शुक्रवार को टोंटो प्रखंड के बामेबासा पंचायत अंतर्गत मौदा ग्राम में 76वां वन महोत्सव का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सिंहभूम की सांसद जोबा माझी उपस्थित रही। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में चाईबासा वन प्रमंडल पदाधिकारी आदित्य नारायण, प्रशिक्षु आईएफएस प्रशांत, प्रखंड प्रमुख अनीता देवगम, जिला परिषद सदस्य राज नारायण तुबिद, वन क्षेत्र पदाधिकारी जितेंद्र प्रसाद सिंह उपस्थित थे। सांसद जोबा माझी समेत अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर वन महोत्सव कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। स्वागत भाषण डीएफओ ने दिया। उन्होंने ग्रामीणों से पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक बनने की अपील की।  साथ ही कहा कि रैयती भूमि पर पौधरोपण करें। सांसद जोबा माझी ने वन महोत्सव कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए कहा वन एवं वन प्राणियों के संरक्षण और संवर्धन जरूरी है। 



पेड़, पहाड़, जंगल बचेगा तभी मानव का जीवन सुरक्षित हैं। सांसद ने ग्रामीणों से कहा जब भी नये मकान का निर्माण करें तो उसके आसपास औषधि और फलदार पौधें जरूर लगाए। पेड़-पौधों का संरक्षक अपने बच्चों की तरह करें। कहा प्रत्येक नागरिक को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी, केवल सरकार और संबंधित विभाग के भरोसे नहीं रहे। कार्यक्रम को प्रखंड प्रमुख अनीता देवगम और जिप सदस्य राज तुबिद ने भी संबोधित किया और लोगों से पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आने की अपील की। इससे पूर्व ग्रामीणों ने पारंपरिक नृत्य-संगीत के साथ सांसद समेत अन्य अतिथियों का स्वागत किया। सांसद ने कार्यक्रम स्थल के पास पौधरोपण भी किया। वन महोत्सव कार्यक्रम में काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post