गुवा फुटबॉल मैदान खंडहर में तब्दील, खेल प्रेमियों में आक्रोश तेज

 गुवा फुटबॉल मैदान खंडहर में तब्दील, खेल प्रेमियों में आक्रोश तेज

santosh verma

Chaibasa ः गुवा सेल का ऐतिहासिक फुटबॉल मैदान इन दिनों खंडहर में तब्दील होकर उपेक्षा का शिकार हो गया है। बीते 8 सितंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यक्रम को लेकर इसी मैदान में जनसभा का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के लिए टेंट और मंच निर्माण के दौरान पूरे मैदान में जगह-जगह गड्ढे खोदे गए तथा बालू और गिट्टी बिछाई गई। कार्यक्रम के बाद मैदान की मरम्मत या सफाई की कोई पहल नहीं की गई। नतीजतन पूरा मैदान गंदगी और गड्ढों से पटा पड़ा है। खिलाड़ियों का कहना है कि यह मैदान गुवा की खेल संस्कृति की पहचान है, जहां रोजाना सैकड़ों युवा फुटबॉल और क्रिकेट की प्रैक्टिस करते हैं। मगर आज इसकी हालत देखकर ऐसा लगता है मानो मैदान को जानबूझकर बर्बाद कर दिया गया हो। स्थानीय खेल प्रेमियों और युवाओं में इसको लेकर आक्रोश फैल गया है। उनका कहना है कि यदि प्रशासन ने जल्द मैदान की मरम्मत नहीं कराई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। खेलप्रेमियों ने चेतावनी दी है कि खेल मैदान से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आंदोलन की पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post