मामलाः जगन्नाथपुर मुख्य चौक से ईदगाह होते हुए बोतु दुकान तक बने पीसीसी सड़क निर्माण का
कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के कारण कनीय अभियन्ता पार्थ सतपथि निलंबन हो सकते हैं
एक सप्ताह के अंदर सड़क कार्य पुनः नहीं कराए जाने पर ब्लैक लिस्ट होंगें संवेदक
अन्य एजेंसिय को भी संवेदक MD Imran पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. सूत्र
संवेदक की EMD और SD जप्त करने की बात सामने आ रही है. सूत्र
विकास राशि की लूट बर्दाश्त नहीं किया जा सकता हैः विधायक सोनाराम सिंकु
chaibasa ःजगन्नाथपुर मुख्य चौक से ईदगाह होते हुए बोतु होटल तक पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य गुर्णवक्तापूर्ण नहीं होने के कारण सड़क छतिग्रस्त होने का मामला को लेकर उप विकास आयुक्त कार्यालय के सूत्रों के अनुसार सड़क कार्य में बरती गई अनियमितता को गंभीरता से लिया गया है. सम्बंधित कनीय अभियन्ता पार्थ सप्थी पर निलम्बन एवं स्पष्टीकरण की बात सामने आने लगी है. संवेदक MD Imran पर ब्लैक लिस्ट की अनुशंसा की जा सकती है. इस मामले में विधायक का रुख सख्त हो गया है. उन्होंने कहा कि विकास राशि की लूट बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है,गुणवत्तापूर्ण कार्य करने वाले संवेदक को ही ठेकेदारी देने की बात कही. घटिया निर्माण कार्य करने वाले संवेदक को जिला से कोई भी कार्य नहीं दिए जाने की बात कही है. संवेदक एक सप्ताह में सड़क का कार्य को सुधार कराए, अन्यथा डीसी से कारवाई करने के लिए अनुशंसा करना पड़ेगा. DDC सूत्रों के अनुसार कनीय अभियंता की लापरवाही के कारण सड़क कार्य में गुणवत्ता नहीं है, संवेदक के साथ मिलीभगत कर प्राक्कलन के विपरित फर्जी विपत्र बना कर संवेदक को भुगतान कराया गया है. संवेदक के दूसरे योजना की EMD और SD जप्त की जा सकती है.