झारखण्ड में विस्थापन एवं पूनर्वास आयोग के गठन का झामुमो ने स्वागत किया : बुधराम लागुरी
santosh verma
Chaibasa: झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के जिला प्रवक्ता बुधराम लागुरी ने झारखंड राज्य विस्थापन एवं पुनर्वास आयोग ( गठन, कार्य एवं दायित्व ) नियमावली 2025 को कैबिनेट से स्वीकृति मिलने पर यशस्वी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मंत्री दीपक बिरुवा के प्रति आभार व्यक्त किया है. श्री लागुरी ने कहा कि झारखण्ड सरकार में राजस्व, पंजीकरण, भूमि सुधार और परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा ने हाल ही में सदन के माध्यम से कहा था कि शीतकालीन सत्र से पहले यह नियमावली लागू की जाएगी और आज हमारे माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस विषय पर मुहर लगाकर विस्थापित परिवारों का सामाजिक, आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों को पूनर्वास व रोजगार मिलने के दिशा में सकारात्मक पहल की है. इस आयोग का नियंत्रण राजस्व, निबंधन और भूमि सुधार विभाग की होगी, जो वर्तमान में मंत्री दीपक बिरुवा के अन्दर पूर्ण प्रशासनिक नियंत्रण में रहेगा. राज्य में लंबे अर्से के बाद विस्थापन व पूनर्वास का आयोग का गठन किया जा रहा जो पूर्व के सरकारों ने नहीं कर सकी. इससे झारखण्ड के विस्थापित परिवारों के लिए खुशी की बात है.