कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान, नए जिलाध्यक्ष के लिए हुई रायशुमारी
santosh verma
Chaibasa: कांग्रेस की ओर से पूरे देश में चलाए जा रहे संगठन सृजन अभियान के तहत प०सिंहभूम जिला में भी गतिविधियां तेज हो गई है । इसी क्रम में शुक्रवार को मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रखंड कांग्रेस कमिटी के प्रखंड अध्यक्ष क्रमशः गोईलकेरा सोनाराम कोड़ाह , सोनुवा राहुल पुरती की अध्यक्षता में फॉरेस्ट डाक बंगला में तथा प्रखंड कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष क्रमशः मनोहरपुर सीताराम गोप , आनंदपुर विजय भेंगरा की अध्यक्षता में सारंडा इन होटल में कांग्रेस जिलाध्यक्ष चयन प्रक्रिया के निमित्त रायशुमारी बैठक आयोजित की गई। बैठक में बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए और नए जिला अध्यक्ष चयन को लेकर अपनी राय रखी । बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी द्वारा मनोनीत पर्यवेक्षक मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा तथा झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा मनोनीत पर्यवेक्षक सिमडेगा के विधायक भूषण बाड़ा , महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गुंजन सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे ।
बैठक को संबोधित करते हुए पर्यवेक्षक सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए स्थानीय नेता और कार्यकर्ताओं से सीधी बातचीत करना और उनकी राय लेना बेहद आवश्यक है , इसी उद्देश्य से प०सिंहभूम जिले के विभिन्न प्रखंडों का दौरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का लक्ष्य ऐसा नेतृत्व तैयार करना है जो जरूरतमंदों की आवाज को मजबूती से उठा सके , उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस बार जिलाध्यक्ष का चयन पूरी तरह पारदर्शी तरीके से किया जाएगा और इसमें स्थानीय नेता व कार्यकर्ताओं की राय को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी । विधायक सह पर्यवेक्षक भूषण बाड़ा ने कहा कि संगठन सृजन के जरिए समाज के हर एक वर्ग के प्रतिनिधित्व को सुनिश्चित करना है । संगठन के लिए समर्पित , ऊर्जावान और दूरदर्शी सोच रखने वाले कार्यकर्ताओं को मौका मिले , ये जरूरी है ।
महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सह पर्यवेक्षक गुंजन सिंह ने कहा कि संगठन के नए तेवर और कलेवर से कांग्रेस में नई ऊर्जा का संचार होगा । मजबूत संगठन के दम पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का संदेश गांव - गांव , घर - घर तक पहुँचेगा ।
मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास , पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष अम्बर राय चौधरी , भारत जोड़ो यात्री दीनबंधु बोयपाई , लक्ष्मण हासदा , आनंद सिंकु , जिला उपाध्यक्ष सह जिप सदस्य जय प्रकाश महतो , मुखिया जोंको अंगरिया , आतेन चेरवा , पूर्व प्रत्याशी सुभाष नाग , जिला महासचिव लियोनार्ड बोदरा , अविनाश कोड़ाह , राजेश चौरसिया , वरीय कांग्रेसी अरुण नाग , अशोक सिंह , राज कुमार शर्मा , युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल , सचिव सुरेश सावैयां , जिला उपाध्यक्ष संदीप सन्नी देवगम , सोशल मीडिया चेयरमैन रवि कच्छप , सीताराम बेसरा , गोरा सिंह पुरती , विजय तिग्गा , तिला तिर्की , जॉनसन दास , मनोज अब्राहम पुरती , प्रमोहन नायक , आतिश गागराई , लाल मोहन ठाकुर , बाबूलाल मेलगांडी , लक्ष्मण बाहन्दा , दुर्गा चरण कोड़ाह , धनकुंवर देवगम , सुनीता लकड़ा , युवराज सिंह तियु , कुजुरी मेलगांडी , बिरेन्द्र हेम्ब्रम , इलियस कोड़ाह , यामिया चेरवा , पुरुषोत्तम कोड़ाह , गोल्डन अंगरिया , सुखराम चेरवा , बागी चाम्पिया , मनोज हेम्ब्रम , कुलदीप कंडुलना , रंजीत कोंगाड़ी , मनोज पुरती , सुलेमान जोजो , एतवा गुड़िया , रतन टोपनो , चंद्रशेखर गोप , रोलेन टोपनो , आजाद नायक , राम बेसरा , महादेव बाहन्दा , राम सिंह सामड , जोहन लुगुन , रामेश्वर चाम्पिया सहित अन्य मौजूद थे ।