किसके संरक्षण में चल रहा है नोवामुंडी थाना से महज एक किमी की दुरी पर लखनसाई में हब्बा-डब्बा का खेल जोरों पर,स्थानिय पुलिस बनी मुख दर्शक
मंगलवार,गुरुवार,रविवार व सोमबार को होता है खेला, पुलिस को दे रही चुनौती
santosh verma
Chaibasa ःजब पश्चिमी सिंहभूम जिले में पुलिस के द्वारा पूर्ण रूप से हब्बा डब्बा का खेल पर प्रतिबंध है तो फिर जिले के नोवामुंडी थाना क्षेत्र में पड़ने वाले लखनसाई गांव में किसके संगरक्षण में चल रहा जोरों पर हब्बा डब्बा का खेल.अब यह भी चर्चा हो रही है की नोवामुण्डी थाना के संगरक्षण में चल रही है यह हब्बा डब्बा का खेल तब ना पुलिस जान कर भी अनजान बनी हुई है.जबकी पुलिस कप्तान राकेश रंजन का सख्त निर्देश के बाद भी हब्बा-डब्बा का खेल चल रहा है. ग्रामीण पैसे के लोभ में मेहनत की कमाई लूटा रहे हैं. समाज विरोधी घटनाओं को बढ़ावा मिल रहा है. हब्बा डब्बा खेल का संचालन नोवामुंडी के संचालक करते हैं. यहां प्रत्येक मंगलवार और गुरुवार,रविवार और सोमबार को थाना क्षेत्र से महज आधा एक किमी दूर लखनसाई गांव में प्रत्येक सप्ताह में मंगलवार,गुरूवार, रविवार व सोमवार को जोर शोर से हब्बा-डब्बा का खेल होता है.वहीं इस बात की भी चर्चा होती है की पुलिस को अच्छा खासा रकम देना पड़ता है तब जा कर खेला होता है.