धरती आबा बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा के जीर्णोद्धार तथा प्रतिमा स्थल का सौंदर्यीकरण करवाया जाए : त्रिशानु राय

 धरती आबा बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा के जीर्णोद्धार तथा प्रतिमा स्थल का सौंदर्यीकरण करवाया जाए : त्रिशानु राय

 santosh verm

Chaibasa: धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा सुपलसाई चौक, चाईबासा में स्थित है, भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा उनके सम्मान में कई वर्षों पूर्व जिला प्रशासन प०सिंहभूम द्वारा स्थापित किया गया था तथा प्रतिमा स्थल का घेराव भी किया गया है। वर्तमान में भगवान मुंडा जी की प्रतिमा जर्जर तथा आंशिक रूप से खंडित हो गई है, तथा अपने जीर्णोद्धार की बाट जोह रही है । मामले पर संज्ञान लेते हुए कांग्रेस जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय ने शुक्रवार को प० सिंहभूम जिले के उप-विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा को पत्र प्रेषित कर वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए प्रतिमा का जीर्णोद्धार तथा प्रतिमा स्थल का सौंदर्यीकरण हेतु जिला प्रशासन का योगदान मांगा ।

त्रिशानु राय ने कहा कि पंद्रह नवम्बर को प्रति वर्ष उनका जन्मदिन तथा झारखण्ड राज्य का स्थापना दिवस बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, जिसके पूर्व प्रतिमा का जीर्णोद्धार तथा प्रतिमा स्थल का सौंदर्यीकरण कराए जाने की नितांत आवश्यकता है, ताकि उनकी वीरता , संघर्ष और त्याग एवं बलिदान को सदैव याद रखा जा सके ।

उप- विकास आयुक्त ने आश्वस्त करते हुए त्रिशानु राय को कहा कि संबंधित विभाग को त्वरित अग्रेतर कार्रवाई हेतु निर्देशित किया जाएगा ।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post