मंत्री दीपक बिरुवा ने सड़क सुरक्षा समिति सदस्य राजाराम गुप्ता से सड़क सुरक्षा के कार्यों की ली जानकारी
santosh verma
Chaibasa ःसड़क सुरक्षा समिति के सदस्य अधिवक्ता राजाराम गुप्ता ने बुधवार को झारखंड सरकार के भू राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री दीपक बिरुवा से आवासीय कार्यालय में भेंटवार्ता की। इस दौरान माननीय मंत्री ने राजाराम गुप्ता से सड़क सुरक्षा को लेकर किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली। व सड़क दुर्घटना में घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाने हेतु किए जा रहे कार्यों की सराहना की।वही श्री गुप्ता ने शहरी क्षेत्र के विभिन्न जर्जर मार्गों के निर्माण तथा सदर अस्पताल में मरीजों एवं घायलों के सुविधा हेतु आवश्यक पहल करने की मांग की। इस पर मंत्री श्री बिरुवा ने कहा कि जल्द ही इस संबंध में पहल हो रही है।