सड़क बनने से शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार से जुड़े अवसरों में भी होगी बढ़ोतरी : मंत्री दीपक बिरुवा
हाटगम्हरिया प्रखंड के बहुप्रतीक्षित सरडीहा एफसीआई गोदाम से बिचाबुरू चंडेल तक बनेगी पक्की सड़क
मंत्री दीपक बिरुवा ने विधिवत पूजा अर्चना के बाद नारियल फोड़कर किया शिलान्यास
santosh verma
Chaibasa ः हाटगम्हरिया प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बहुप्रतीक्षित सरडीहा एफसीआई गोदाम से बिचाबुरू चंडेल तक करीब साढ़े तीन किमी पक्की सड़क का निर्माण होगा। लगभग साढ़े तीन करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास माननीय मंत्री श्री दीपक बिरुवा ने बुधवार को विधिवत पूजा अर्चना के बाद नारियल फोड़कर किया। सड़क बनने की खबर पाकर ग्रामीणों में खुशी देखी गई। मौके पर मंत्री जी ने कहा कि यह सड़क यहां के लोगों की वर्षों पुरानी मांग थी। मैं जब-जब यहां आया लोगों ने इस सड़क की जरूरत बताई। अब इस सड़क के निर्माण से न केवल यातायात सुगम होगा बल्कि आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। हमारा लक्ष्य है कि हर गांव तक पक्की सड़क पहुंचे व हाटगम्हरिया क्षेत्र विकास की मुख्यधारा से जुड़े। इसी सोच के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। जिससे किसान, छात्र व आमजन सभी को फायदा हो रहा है। मंत्री जी ने इसे ऐतिहासिक क्षण बताते हुए कहा सड़क से शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार से जुड़े अवसरों में भी बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में किसी तरह की शिथिलता नहीं होनी चाहिए और तीव्र गति से निर्माण कार्य किया जाना चाहिए। मौके पर क्षेत्रीय मानकी ज्योतिन बिरुवा, झामुमो जिला उपाध्यक्ष विकास गुप्ता, प्रखंड अध्यक्ष जुडिया सिंकू, सचिव लदुरा लागूरी, स्थानीय मुंडा गण, रंजन गुप्ता, राजेश्वर चातोंबा, प्रदीप बिरुवा, संजय मेलगंडी, देवेन देवगम, बबलू गुप्ता, राजू खंडाईत, अजय गोप, बागुन सिंकू समेत अन्य उपस्थित थे।