जगन्नाथपुर अनुमण्डल में स्नातक एवं स्नातकोत्तर शिक्षकों की मूल सेवा पुस्तिका का सत्यापन संपन्न

जगन्नाथपुर अनुमण्डल में स्नातक एवं स्नातकोत्तर शिक्षकों की मूल सेवा पुस्तिका का सत्यापन संपन्न



114 शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं की सेवा पुस्तिकाओं का विधिवत सत्यापन एवं परीक्षण कार्य संपन्न किया गया

santosh verma

Chaibasa ःजिला शिक्षा पदाधिकारी, पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा के दिशा-निर्देशन में दिनांक 03 नवम्बर 2025 को अपराह्न 3:30 बजे से राजकीय +2 उच्च विद्यालय, जगन्नाथपुर में अनुमण्डल क्षेत्र के अवस्थित सरकारी माध्यमिक एवं +2 उच्च विद्यालयों में पदस्थापित स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक / स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक / शिक्षकेतर कर्मियों की मूल सेवा पुस्तिकाओं के सत्यापन हेतु विशेष बैठक का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर कुल 114 शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं की सेवा पुस्तिकाओं का विधिवत सत्यापन एवं परीक्षण कार्य संपन्न किया गया। सत्यापन के दौरान सभी विद्यालयों के नए पदस्थापित स्नातक एवं स्नातकोत्तर शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। सेवा पुस्तिका सत्यापन का उद्देश्य शिक्षकों की सेवा अभिलेखों को अद्यतन एवं त्रुटिरहित करना है, जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार की प्रशासनिक असुविधा न हो।

कार्यक्रम का संचालन जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं कार्यालय सहयोगियों के देखरेख में किया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी, पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा ने इस कार्य में सभी विद्यालयों के सहयोग की सराहना की और शेष अगर किन्हीं का आज नहीं हो पाई हो तो निर्धारित समयावधि में सेवा पुस्तिका सत्यापन पूर्ण करने का निर्देश दिया।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post