जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र में विधायक सोनाराम सिंकू ने किया दो सड़कों का शिलान्यास

 जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र में विधायक सोनाराम सिंकू ने किया दो सड़कों का शिलान्यास












विधायक सोनाराम सिंकू ने कहा कि हमारी गठबंधन की सरकार गाँव, गरीब और आम जनता के विकास के लिए प्रतिबद्ध 

santosh verma

Chaibasa ःजगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की गति को और तेज़ करते हुए क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक एवं सत्तारूढ़ दल के उपमुख्य सचेतक सोनाराम सिंकू ने मंगलवार को अपने क्षेत्र के दो महत्वपूर्ण सड़क निर्माण योजनाओं का शिलान्यास किया।पहला शिलान्यास सारबिल रुंगटिया चौक से लेकर हेस्सापी-बुरुसाई-दिउरीसाई- बांदासाई तक लगभग 5.2 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण के लिए किया गया। इस सड़क का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग के अधीन मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कराया जाएगा, जिसकी कुल लागत ₹4 करोड़ 95 लाख निर्धारित की गई है। यह सड़क न केवल ग्रामीणों के आवागमन को सुगम बनाएगी, बल्कि क्षेत्र के कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था में भी नई ऊर्जा का संचार करेगी।

दूसरे चरण में विधायक सोनाराम सिंकू ने जगन्नाथपुर प्रखंड के भनगांव पंचायत अंतर्गत ग्राम झिरपाई में मुख्य सड़क से सुखलाल जराई घर तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया। यह कार्य जिला खनिज फाउंडेशन के तहत कराया जाएगा। इस सड़क निर्माण से झिरपाई और आसपास के गांवों के लोगों को काफी सुविधा होगी, खासकर बरसात के दिनों में जो आवागमन की सबसे बड़ी चुनौती रहती है, वह अब समाप्त हो जाएगी।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति देखी गई। मौके पर उपस्थित लोगों ने विधायक सोनाराम सिंकू का स्वागत पुष्पगुच्छ और पारंपरिक नृत्य के साथ किया।



कार्यक्रम में संबोधित करते हुए विधायक सोनाराम सिंकू ने कहा कि हमारी गठबंधन की सरकार गाँव, गरीब और आम जनता के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गाँव-गाँव तक पक्की सड़क, स्वच्छ पानी और शिक्षा की सुविधा पहुँचाना हमारी प्राथमिकता है।आज जिन दो सड़कों का शिलान्यास किया गया है, वह केवल कंक्रीट और डामर की सड़क नहीं है, बल्कि यह विकास की एक मजबूत राह है, जो हमारे युवाओं, किसानों और महिलाओं को आगे बढ़ने का अवसर देगी।



मैं यह विश्वास दिलाता हूँ कि आने वाले समय में जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र का हर गाँव मुख्य सड़क से जुड़ा होगा, ताकि कोई भी ग्रामीण इलाका विकास से वंचित न रह जाए।इस अवसर पर जगन्नाथपुर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष ललित कुमार दोराईबुरु, सरबील मुंडा सुरेंद्र सिंकू, मुखिया हीरामणि केराई, सूरज मुखी, मंडल अध्यक्ष मथुरा लागुरी, क्रांति तिरिया, रंजन गोप, वरिष्ठ कांग्रेसी विपिन सिंकू, हरीश पान, संतोष नाग मुंडा, सरोज सिंकू, गुरु सिंकू, रोशन पान, रंजित गागराई, आनंद सिंकू, गगन पूर्ति, रोहित तिरिया, आनंद करवा, भनगांव मुखिया जितेंद्र पूर्ति, उप मुखिया साबित्री जेराई, बरुन दास, जगदीश जेराई, नरसिंह जेराई, सन्नी जेराई, सोनाराम जेराई, लादू जेराई, सुखलाल जेराई, मुगा जेराई, सपना जेराई, रायमनी जेराई, संतोषी जेराई और डाकुवा जॉटिया जेराई सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post