राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सच्चे सिपाही के रूप में जाने जाते हैं मंत्री दीपक बिरूआ
घाटशिला उप चुनाव के जीत और हार से साबित होगा कि कोल्हान का टाइगर कौन
घाटशिला उप चुनाव के जीत और हार से साबित होगा कि कोल्हान का टाइगर कौन
santosh verma
Chaibasa ःघाटशिला उप चुनाव में आज के मतदान में जनता का उत्साह और विशेष कर झामुमो के कार्यकर्ताओं के चेहरे पर खुशी और संतुष्टि को देखने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सुबह के दस बजे तक के voting झामुमो को बढ़त दिला रही है. झामुमो के एक बड़े नेता के अनुसार हेमन्त सोरेन सरकार के सेकंड लाइन के मंत्री दीपक बिरूआ का लगातार घाटशिला विधानसभा में रहने और जीत की रणनीति ने झामुमो को जीत का भरोसा को पक्का करने का काम किया है. इस चुनाव में हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन का जोरदार चुनाव प्रचार से झामुमो के पक्ष में माहौल बना है. चाईबासा विधानसभा में लगातार चार बार विधायक बनने का अनुभव और लाभ, रणनीति को घाटशिला चुनाव में लागू किया, जिसका फायदा झामुमो को मिलता दिख रहा है. मंत्री दीपक बिरुआ ने घाटशिला उप चुनाव में अपने राजनीतिक अनुभव से जीत की रणनीति बनाने में हमेशा भाजपा से आगे रहने का कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया, यूँ कहा जा सकता है कि पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन पर भारी रहे.
[

