अबुवा आवास निर्माण में छत ढलाई की बाध्यता समाप्त : लागुरी
मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायक धन्यवाद के पात्र : झामुमो
अबुवा आवास लाभुकों में खुशी की लहर : बुधराम लागुरी
santosh verma
Chaibasa: पश्चिम सिंहभूम जिले के दुर्गम एवं सुदूरवर्ती क्षेत्रों में अबुवा आवास निर्माण में हो रही परेशानी को देखते हुए राज्य सरकार ने छत ढलाई में जी आई सीट, टाली खपरा एवं एस्बेस्टस सीट लगाने की अनुमति दे कर जनता को राहत दिए जाने को झामुमो जिला प्रवक्ता बुधराम लागुरी ने यशस्वी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री श्रीमती दीपिका पाण्डेय सिंह, मंत्री दीपक बिरुवा और विधायक निरल पूर्ति के प्रति आभार व्यक्त किया है। श्री लागुरी ने कहा कि गत विधानसभा सत्र में विधायक श्री पूर्ति ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाया था जिसे राज्य सरकार ने गरीब आम जनता की हितों को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिया है। अब छत ढलाई के स्थान पर अबुवा आवास निर्माण के लाभुकों को छत ढलाई में जी आई सीट, टाली खपरा एवं एस्बेस्टस सीट लगाने की छूट मिलेगी। श्री पूर्ति ने विधानसभा सत्र के ध्यानाकर्षण काल में कहा था कि पश्चिमी सिंहभूम जिले की भौगोलिक दृष्टिकोण और निर्माण सामग्री की कीमतों में हुई बढ़ोतरी के साथ साथ दुर्गम क्षेत्रों को देखते हुए आवास निर्माण में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । इसलिए अबुवा आवास निर्माण में गरीब आम जनता को राहत दिया जाना उचित प्रतीत होता है। जिसे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, ग्रामीण विकास मंत्री श्रीमती दीपिका पाण्डेय सिंह, मंत्री दीपक बिरुवा ने विधायक श्री पूर्ति की मांग को उचित मानते हुए यह कदम जनहित में लिया गया निर्णय सराहनीय है। अब पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो, गुदड़ी, गोइलकेरा, आनंदपुर, मनोहरपुर, बंदगांव प्रखंडों में अबुवा आवास लाभुकों को बड़ी राहत मिलेगी। सरकार का यह भी मत है कि जरूरत पड़ने पर ग्रामीण विकास विभाग की अनुमति से राज्य के अन्य जिलों में भी लागू किए जाएंगे। श्री लागुरी ने बताया कि झारखंड सरकार ने अबुवा आवास योजना में गरीब परिवार को पक्का मकान मुहैया कराना है, जिसके तहत राज्य में 8 लाख नए मकान बनाने का लक्ष्य है। जिसे तीन चरणों में पूरी की जानी है जिसमें पहली चरण में 2023- 2024 में 2 लाख मकान, 2024 - 2025 में 3.50 लाख मकान और 2025-2026 में 2.50 लाख नए मकान बनाने हैं। श्री लागुरी ने कहा कि जिले में ऐसे कई समस्याएं हैं जिसे समाधान कराने के दिशा में झामुमो विधायक और सांसद प्रतिबद्ध है। इस जनहित कार्य के लिए राज्य सरकार और समस्त विधायक का श्री लागुरी ने साधुवाद दिया है।
