सरायकेला एस ई एम एस का खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने अभिभावक को याद दिलाया बचपन।
सरायकेला ( दीपक कुमार दारोघा ) : स्थानीय हंसाहुडी स्थित संस्कार इंग्लिश मीडियम स्कूल में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अभिभावकों को याद दिलाया बचपन।
विद्यालय परिसर में स्पून रेस, मेमोरी टेस्ट, बलून दौड़, सहित कई खेल प्रतियोगिता हुई। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने इसमें भाग लिया।
उत्साह भरा माहौल रहा।
मौके में मौजूद अभिभावकगण बच्चों की उत्साह में अपने को रोक नहीं पाए। विद्यालय प्रबंधन ने अभिभावकों के लिए भी खेल प्रतियोगिता आयोजन कर रखा था। अभिभावकों ने म्यूजिकल चेयर में बढ़ चढ़कर भाग लिया। बच्चों ने भी अभिभावकों को खेल के प्रति उत्साहित देखा। अभिभावकों ने भी बच्चों को खेल के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया। विद्यालय संचालक संजीव कुमार दास तमाम उपस्थिति अभिभावक, बच्चों को प्रोत्साहित करने में तत्पर दिखे। विद्यालय के प्रधान अध्यापिका लिपिका दास सहित शिक्षिकाएं खेलकूद प्रतियोगिता में निर्णायक भूमिका में दिखे।
नन्हे-मुन्ने बच्चों ने दिखाया कलात्मक हुनर।
स्थानीय अरविंद किंडरगार्टन में आयोजित वार्षिक समारोह में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने दिखाया कलात्मक हुनर।
विद्यालय में हुई रंगारंग नृत्य कार्यक्रम में आरुषि महंती सहित विभिन्न बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर अभिभावकों की समा बांधे रखा। इससे पहले अतिथियों ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।