एसएनईएम का वार्षिक समारोह हर्षोल्लास पूर्ण संपन्न।
सरायकेला ( दीपक कुमार दारोघा ) : स्थानीय हंसाहुड़ी स्थित जिला मुख्यालय सरायकेला स्थित सिस्टर निवेदिता इंग्लिश मीडियम स्कूल( शैक्षणिक इंस्टिट्यूट) का वार्षिक समारोह शैक्षणिक गतिविधि व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ।
इससे पहले जिला शिक्षा अधीक्षक जितेंद्र सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कुचाई प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कमलेश कुमार, शिक्षाविद् जलेश कवि आदि गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही। उद्घाटन सत्र के बाद जैक,सीबीएसई कोर्स के उत्कृष्ट छात्र छात्राओं को इंस्टिट्यूट द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसमें 2020 जैक बोर्ड से पूर्णिमा महतो, सीबीएसई बोर्ड से शिल्पा कवि को इंस्टिट्यूट द्वारा सम्मानित किया गया। 2021 जैक बोर्ड से उत्तीर्ण आशीष प्रजापति एवं सीबीएसई बोर्ड से उत्तीर्ण अमन महतो को सम्मानित किया गया। 2022 जैक बोर्ड से उत्तीर्ण ज्योति दारोघा को इंस्टीट्यूट द्वारा सम्मानित किया गया। इसके अलावा सीबीएसई बोर्ड से उत्तीर्ण अनुराग रथ को इंस्टिट्यूट द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान कोरोना वैरीयरस विषयक स्पीच कंपटीशन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आंचल अग्रवाल को पुरस्कृत किया गया। "एक्शन इज लाउडर देन साउंड" विषयक स्पीच कंपटीशन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए नव्या सिंह को पुरस्कृत किया गया। इंटर स्कूल क्विज कंपटीशन में सिस्टर निवेदिता इंग्लिश मीडियम स्कूल ने प्रथम और तृतीय स्थान प्राप्त की,शिशु विद्या मंदिर को द्वितीय पुरस्कार मिला। शिवाजी दारोघा के नेतृत्व में एसएनईएम स्कूल को तृतीय पुरस्कार मिला।
समारोह में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने फैंसी ड्रेस कार्यक्रम में अपना-अपना हुनर दिखाया।
![]() |
निर्णायक भूमिका में संगीत नाट्य अकादमी अवार्डी बृजेंद्र पटनायक, वरीय कलाकार सुशांत महापात्र, रजत पटनायक, शिक्षाविद अमित कवि, प्रिंसिपल आर सेनगुप्ता आदि सक्रिय दिखे। अपराहन को ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने अपनी कलात्मक हुनर दिखाया। नृत्य गीत का समा बांधे रखा। विद्यालय के संचालक विद्याधर दास के दिशा निर्देश पर शिक्षक शिक्षिकाएं भी जागरूक दिखे। शिक्षक संभू सामड ने मंच संचालन किया। शिक्षक रविंद्र नाथ पति, प्रसून रथ, शिक्षिका मीता कवि, शिक्षक विकास महतो आदि सक्रिय दिखे। हर्षोल्लास पूर्ण माहौल में वार्षिक समारोह संपन्न हुआ।