मुसाबनी में होम्योपैथी से असाध्य रोगों के सफल इलाज पर कार्यशाला का हुआ आयोजन ।
पूर्वी सिंहभूम, मुसाबनी ( मुरारी प्रसाद सिंह ) : मुसाबनी अग्रसेन भवन में रविवार को एक दिवसीय होम्योपैथी दवाई से असाध्य रोगों के सफल उपचार विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का शुभारंभ जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो के प्रतिनिधि सह पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश साव व अन्य चिकित्सकों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया ।कार्यशाला का आयोजन मुसाबनी के प्रसिद्ध होम्योपैथिक डॉक्टर अतनु शासमल द्वारा किया गया था। इस कार्यशाला में मुसाबनी, डुमरिया, घाटशिला ग्रामीण क्षेत्र के लगभग 2 दर्जन से अधिक होम्योपैथिक चिकित्सकों ने भाग लिया। कार्यशाला में चिकित्सकों ने अपने अनुभव एवं विचार भी रखें।
कार्यशाला के आयोजन कर्ता डॉ.अतनु शासमल एवं एसबीएल के एरिया सेल्स मैनेजर, देवाशीष पटनायक ने होम्योपैथी दवा से असाध्य से असाध्य गंभीर बीमारी के सफल उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दिया एवं दवाइयों के फायदे बताए।कार्यशाला में मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि दिनेश साव, जयंत घोष ,सूरज कुमार, देबाशीष पटनायक, विशाल कुमार, डॉ शशि मित्तल,डॉ अतनु शासमल,डॉ चैतन सोरेन, भवेश चंद्र साहू,स्वपन कुमार साव,मंगल मार्डी, संग्राम सोरेन,डॉ कल्याण महतो सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Tags
Musabani