मानवता से बढ़कर कोई धर्म नहीं: बिरसा
सरायकेला ( दीपक कुमार दारोघा ) : पिछले दिनों कुचाई थाना अंतर्गत दलभंगा ओपी के तरम्बा घाटी में ट्रैक्टर पलटने से चालक मंगल लोहार की हुई मौत के बाद उसके परिजनों को सहायता के लिए वृहद झारखंड जनाधिकार मंच ने बढ़ाया हाथ। उक्त मंच के केंद्रीय अध्यक्ष बिरसा सोए ने कहा कि मृतक कुचाई प्रखंड अंतर्गत सियाडीह गांव के अर्जुन लोहार का बेटा था। मंच की ओर से मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद देकर सहयोग किया गया। उन्होंने कहा कि मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं हो सकता। मंच जरूरतमंद का सहयोग करती है और करती रहेगी।
Tags
Saraikela kharsawan