राजकीय चैत्र पर्व छऊ महोत्सव में रात भर कलाकारों ने सरायकेला में छऊ नृत्य की प्रस्तुति से दर्शकों की समां बांधे रखा


समापन समारोह में एसपी आनंद प्रकाश के कर कमलों से उत्कृष्ट छऊ नृत्य मंडली हुए पुरस्कृत


सरायकेला ( दीपक कुमार दारोघा ) : धार्मिक रीति-रिवाजों से परिपूर्ण जिला मुख्यालय सरायकेला में आयोजित राजकीय चैत्र पर्व छऊ महोत्सव की समापन समारोह में रात भर कलाकारों ने छऊ नृत्य की प्रस्तुति से दर्शकों की समां बांधे रखा। और रात के अंतिम पहर में भक्त श्रद्धालुओं द्वारा कामना घट ( कालीका घट ) का रश्म अदा करने के उपरांत रंगमंच में नृत्य कार्यक्रम संपन्न हुई।


स्थानीय स्टेडियम में रंगमंच सजी थी। पिछले तीन दिन तक चली कार्यक्रम के समापन समारोह में ग्रामीण उत्कृष्ट छऊ नृत्य मंडली को पुरस्कृत किया गया। एसपी आनंद प्रकाश के कर कमलों से ग्रामीण उत्कृष्ट टीम को पुरस्कार मिला। उन्होंने कलाकार, पत्रकार को भी सम्मानित किया।

 एसपी आनंद प्रकाश के करकमलों से पत्रकार दीपक कुमार दारोघा सम्मानित

इससे पहले जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा एवं अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर समापन समारोह का विधिवत उद्घाटन किया। मौके में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई ने कहा शिव ( जगतनर्तक ) उपासना से यह पर्व शुरू हुई। भक्ति उल्लास के साथ लोगों ने नृत्य कला का भी आनंद उठाया। 


इस अवसर में अनुमंडल पदाधिकारी सह राजकीय नृत्य कला केंद्र के सचिव रामकृष्ण कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रभारी निदेशक मृत्युंजय कुमार ने अतिथियों को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में अतिथियों ने पद्मश्री से अलंकृत दिवंगत छऊ कला पुरोधाओं को श्रद्धा सुमन भी अर्पित किया। उद्घाटन सत्र के बाद रंगमंच में सरायकेला छऊ नृत्य की प्रस्तुति हुई। रात भर कलाप्रेमी दर्शक छऊ नृत्य कला का आनंद उठाने में मशगूल दिखे। यहां पर्यटन मेला भी लगी हुई थी। लोगों ने मेला का भी आनंद उठाया।


इधर सरायकेला छऊ आर्टिस्ट एसोसिएशन द्वारा जेल रोड बजरंगबली मंदिर के समक्ष मैदान में भी रंगमंच सजी थी। 


नीमो पंडा सहित कई आकर्षक नृत्य यहां देखने को मिला। वरीय कलाकार रजत पटनायक मंच संचालन कर रहे थे।
रात भर कला प्रेमी दर्शक सरायकेला छऊ नृत्य का आनंद लेने में मशगूल दिखे।


पैलेस में भी " श्री कलापीठ " द्वारा रंगमंच सजी थी। रात भर यहां कलाकारों ने छऊ नृत्य की प्रस्तुति की एवं दर्शकों की समां बांधे रखा। 


अर्धनारीश्वर सहित कई उत्कृष्ट नृत्य देखने को मिला। राजा प्रतापादित्य सिंहदेव, अतिथिगण, कलाप्रेमी दर्शक नृत्य का आनंद उठाने में मशगूल दिखे। पैलेस में लगी फोटो प्रदर्शनी भी लोगों को आकर्षित कर रहा था।



Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post