चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम के 14 व्यक्तियों को किया गया सम्मानित गुड सेमेरिटन पॉलिसी के तहत प्रदान किया गया प्रशस्ति पत्र।


चाईबासा ( संतोष वर्मा ) : अपर उपायुक्त संतोष कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक बुधवार को हुई. बैठक में सर्वप्रथम दुर्घटना पीड़ित व्यक्ति को गोल्डन आवर में अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाने में उल्लेखनीय भूमिका अदा करने वाले 14 व्यक्ति को गुड सेमेरिटन पॉलिसी के तहत प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा बैठक में जिला परिवहन कार्यालय को उपलब्ध करवाए गए स्पीड गन के माध्यम से ओवरस्पीडिंग को चेक करने तथा तीव्र गति से वाहन चलाते हुए पकड़े जाने वाले लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई करने हेतु सूचित किया गया।


विद्यालयों में बांटा जाएगा सड़क सुरक्षा से संबंधित पुस्तक
बैठक में हिट एंड रन के तहत लंबित आवेदनों पर कार्रवाई सुनिश्चित कर आश्रित परिवारों को मुआवजा राशि उपलब्ध करवाने सहित सड़क सुरक्षा जागरूकता से संबंधित पुस्तक जिला के विद्यालयों में उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा चिन्हित ब्लैक स्पॉट का संलग्न विभागों एवं समिति सदस्यों के साथ संयुक्त विजिट कर निदानात्मक कार्रवाई पर जोर देने की बात कही गई. चिन्हित 3 ब्लैक स्पॉट एवं 6 अन्य स्पॉट पर दुर्घटना रोकने से संबंधित कार्य योजना तैयार करने को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।

इन्हें मिला प्रशस्ति पत्र

गुड समेरिटन पॉलिसी के तहत मुकेश दास, चंद्रमोहन लागुरी, त्रिशानु राय, मनीष कुमार भगत, शुभम कुमार सिन्हा, मोनू कुमार ठाकुर, शिवम कुमार साहनी, पंकज भगत, मानस प्रियदर्शी, लालू कुजूर, प्रकाश कुमार गुप्ता, संतोष राम निषाद, राजकुमार ओझा, लाल्टू सरकार शामिल हैं। 

बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी के राजहंस, पुलिस उपाधीक्षक(मुख्यालय) सुधीर कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी शशीन्द्र कुमार बढ़ाईक, जगन्नाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी शंकर एक्का, समिति सदस्य के तौर पर सिंहभूम सांसद प्रतिनिधि, पश्चिमी सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स व चाईबासा चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post