राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, और आई.क्यू.ए.सी महिला कॉलेज चाईबासा के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।


चाईबासा ( संतोष वर्मा ) : महिला कॉलेज चाईबासा के कक्ष संख्या 13 में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, और आई.क्यू.ए.सी महिला कॉलेज चाईबासा के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसका विषय राष्ट्रीय किशोरी स्वास्थ्य एवं शिक्षा कार्यक्रम रखा गया। इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में जिला अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जगदीश प्रसाद तथा जिला यक्ष्मा पदाधिकारी पश्चिमी सिंहभूम डॉ भारती मिंज उपस्थित हुए।

दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
प्राचार्या डॉ प्रीति बाला सिन्हा ने स्वागत भाषण दिया।और सभी अतिथियों को पौधा प्रदान कर स्वागत और अभिनंदन किया।
इस अवसर पर डॉ भारती मिंज ने इस कार्यशाला के उद्देश्य को बताया। डॉ जगदीश प्रसाद जो राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी पश्चिम सिंहभूम भी हैं। उन्होंने किशोरी स्वास्थ्य के महत्व को बताया।


इस कार्यशाला में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के द्वारा छात्राओं को किशोरी स्वास्थ्य की जानकारी दी गई। सी.आई .एन .आई. (CINI) के प्रोजेक्ट मैनेजर इमाम अंसारी जी के द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन एवं छोटे-छोटे वीडियो जो लाइफ स्किल, संतुलित आहार, कुपोषण, महावारी स्वस्थ मस्तिष्क, जेंडर रोल पर आधारित थी प्रस्तुत की गई। छात्राओं से फीडबैक भी लिया गया।

इस अवसर पर डॉ अंजू बाला खाखा, डॉ सुचिता बाड़ा, प्रो मनीषा बिरुआ, स्नातक एवं बी.एड. के प्रोफेसर्स उपस्थित थे। साथ ही स्नातक , स्नातकोत्तर तथा बी.एड. की छात्राओं ने इस कार्यशाला में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मंच संचालन डॉ अर्पित सुमन तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ सुचिता बाड़ा ने किया।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post