कौन है जय जगन्नाथ इंटरप्राइजेज का संचालक जो दिया पानी पंचायत समिति को नया जनरेटर के बजाय पुराना जनरेटल


पानी पंचायत समिति के द्वारा दो माह पहले उपायुक्त से कि थी शिकायत उसके बाद भी जय जगन्नाथ इंटरप्राइजेज पर ना हुई कार्रवाई और ना मिला नया जनरेटर, भूमि संरक्षण विभाग चाईबासा की और से पानी पंचायत समिति छोटा लुन्ती के नाम से 2021-22 मे डीप बोरिंग की स्वीकृति दी गई थी।

आत्मा में है संतोष प्रसाद लेखापाल और चलाते है जय जगन्नाथ इंटरप्राइजेज, जिसकी तूती बोलती है भूमी संगरक्षण विभाग से बैंक तक।


चाईबासा ( संतोष वर्मा ) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के भूमी संगरक्षण विभाग के द्वारा 2021—22 में स्वीकृत डीप बोरिंग योजना में पानी पंचायत समिति को जय जगन्नाथ इंटरप्राइजेज के द्वारा अब तक नया जनरेटर समिति को उपलब्ध नहीं कराया गया।जबकी पानी पंचायत समिति के द्वारा दो माह पहले ही उपायुक्त से शिकायत कि है,लेकिन जय जगन्नाथ इंटरप्राईजेज के संचालक को नहीं है अयुक्त और उपायुक्त के द्वारा कि जाने वाली कार्रवाई का डर या फिर अत्मा में कार्यरत्त संतोष प्रसाद की है उंची पहूंच लेकिन सरकारी मुलाजिम होते हुए चला रखा है विभाग में जय जगन्नाथ इंटरप्राईजेज के नाम से सफलाई का काम।इतना ही नहीं इनकी इतनी पकड़ है कि लाभुक के खाते में राशी डालने के बजाय बैंक से सिधे जय जगन्नाथ इंटरप्राईजेज के खाते में डाल दिए जाते है राशी। इन सभी मामलों को लेकर पानी पंचायत समिति के अध्यक्ष, सचिव व सदस्यों के द्वारा आयुक्त व उपायुक्त से जांच कराने की मांग किया है ताकी भ्रष्टाचार पर लगाम  लगे और कार्रवाई हो। शिकायतकर्ताओ नें बताया कि उपायुक्त प० सिंहभूम से शिकायत के दो माह बीतने के बावजूद भूमि संरक्षण विभाग, चाईबासा की ओर से स्वीकृत डीप बोरिंग योजना में जय जगन्नाथ इंटरप्राइजेज द्वारा नया जनरेटर उपलब्ध नहीं कराया गया है।

इस संबंध में कहना है कि भूमि संरक्षण विभाग चाईबासा की और से पानी पंचायत समिति छोटा लुन्ती के नाम से 2021-22 मे डीप बोरिंग की स्वीकृति दी गई थी। डीप बोरिंग कराने के लिए हमारे समिति से संतोष प्रसाद नामक व्यक्ति जो आत्मा पश्चिमी चाईबासा में कार्यरत है, हमारे समिति से संपर्क कर हमारे गाँव डीप बोरिंग कराया गया एवं इनकी पत्नी के नाम से संचालित जय जगन्नाथ इंटरप्राइजेज नामक दुकान से एक पुराने जनरेटर सेट उपलब्ध कराया गया। इस संबंध में हमने कई बार संतोष प्रसाद से संपर्क किया एवं नया जनरेटर उपलब्ध कराने को कहा लेकिन एक साल बीतने के बावजूद उन्होंने जनरेटर सेट बदली नहीं किया, जिसके चलते हम पानी पंचायत समिति छोटा लुन्ती के सदस्यों को खेती करने में काफी असुविधा हो रही है। इसकी शिकायत हमने उपायुक्त पश्चिमी सिंहभूम को दी थी, लेकिन 2 माह बीतने के बावजूद भी अब तक हमें न्याय नहीं मिला | संतोष प्रसाद अपने उँची पहुँच के बल पर कई विभागों में पंपसेट, पाईप, जनरेटर वगैरा का सप्लाई जय जगन्नाथ इंटरप्राइजेज के नाम से करता है। इसकी सत्यता कई सारे पानी पंचायत समिति के खाते से सीधे जय जगन्नाथ इंटरप्राइजेज के खाते में हस्तांतरित राशि की जाँच से किया जा सकता है।
समिति सदस्यों नें आयुक्त उपायुक्त से निवेदन किया है कि संतोष प्रसाद एवं जय जगन्नाथ इंटरप्राइजेज की उच्च स्तरीय जांच कर उचित कार्रवाई की जाए एवं हमें पुराने जनरेटर सेट के बदले नया जनरेटर सेट उपलब्ध कराया जाए, जिससे हम किसानों को खेती करने में सुविधा हो। इसके लिए हम सभी पानी पंचायत समिति छोटा लुन्ती के सदस्यगण को न्याय मिल सके।

दो माह पहले भी उपायुक्त को किया था शिकायत पर नहीं हुई कार्रवाई

भूमि संरक्षण विभाग, चाईबासा की ओर से स्वीकृत डीप बोरिंग योजना में जय जगन्नाथ इंटरप्राइजेज द्वारा पुराने मशीन सप्लाई करने के संबंध में। कहना है कि भूमि संरक्षण विभाग चाईबासा की ओर से पानी पंचायत समिति छोटा लुन्ती के नाम से 2021-22 मे डीप बोरिंग की स्वीकृति दी गई थी। डीप बोरिंग कराने के लिए हमारे समिति से संतोष प्रसाद नामक व्यक्ति जो आत्मा पश्चिमी चाईबासा में कार्यरत है, हमारे समिति से संपर्क कर हमारे गाँव डीप बोरिंग कराया गया एवं इनकी पत्नी के नाम से संचालित जय जगन्नाथ इंटरप्राइजेज नामक दुकान से एक पुराने जनरेटर सेट उपलब्ध कराया गया। इस संबंध में हमने कई बार संतोष प्रसाद से संपर्क किया एवं नया जनरेटर उपलब्ध कराने को कहा लेकिन एक साल बीतने के बावजूद उन्होंने जनरेटर सेट बदली नहीं किया, जिसके चलते हम पानी पंचायत समिति छोटा लुन्ती के सदस्यों को खेती करने में काफी असुविधा हो रही है। संतोष प्रसाद अपने उँची पहुँच के बल पर कई विभागों में पंपसेट, पाईप, जनरेटर वगैरा का सप्लाई जय जगन्नाथ इंटरप्राइजेज के नाम से करता है। इसकी सत्यता कई सारे पानी पंचायत समिति के खाते से सीधे जय जगन्नाथ इंटरप्राइजेज के खाते में हस्तांतरित राशि की जाँच से किया जा सकता है। 

श्रीमान से निवेदन है कि श्री संतोष प्रसाद एवं जय जगन्नाथ इंटरप्राइजेज की उच्च स्तरीय जांच कर उचित कार्रवाई की जाए एवं हमें पुराने जनरेटर सेट के बदले नया जनरेटर सेट उपलब्ध कराया जाए, जिससे हम किसानों को खेती करने में सुविधा हो। इसके लिए हम सभी पानी पंचायत समिति छोटा लुन्ती के सदस्यगण सदा आपके आभारी रहेंगे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post