चाईबासा ( संतोष वर्मा ) : कुमारडूंगी प्रखंड के खंडखोरी पंचायत के पातरहातु गांव में सिंचाई विभाग के द्वारा डीएमएफटी मद से 4 स्पेन पुलिया निमार्ण में कार्यरत मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी 346 रूपया न भुगतान कर संवेदक सुमित कंस्ट्रक्शन के द्वारा मात्र 250रूपया भुगतान किया जा रहा है।मंझारी प्रखंड के जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल ने मजदूरों से कहा की देश आजाद हुए 75 साल गुजर गया लेकिन इन 75 सालों में आदिवासियों का शोषण खत्म नहीं हुआ।
सारे पदाधिकारी और ठेकेदार जब भी मौका मिला आदिवासियों को लूटने का काम किया है।
मजदूरों से मुलाकात कर अपने मेहनत का पैसा लेने के लिए लड़ने की बात कही।सभी मजदूरों ने निर्णय लिया की उनका मजदूरी अगर 3 दिन में नही बड़ा तो सारे मजदूर पुलिया निर्माण के काम को बंद कर देंगे।मौके पर सुनीका हेंब्रम, त्रिलोचन सिंकु, सावित्री हेंब्रम, संजीव सिंकु, आजाद बारजो, घसीराम पूर्ति, गोरवारी हेंब्रम, जांबी कुई सिंकु, सरिता तिरिया, शांति सिंकु, महेश सिकु, संजीव सिकु, बमिया सिकु, रमेश बेहरा, शत्रुघ्न कुंकल, लक्ष्मण बागे, सुभाष कुंकल आदि उपस्थित थे।