चाईबासा ( संतोष वर्मा ) : झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार चाईबासा ने 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस में आम लोगों को तंबाकू से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करने हेतु कई कार्यक्रम आयोजित किए।
प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने लोगों को सम्बोधित करते हुए बताया कि हर वर्ष 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। यह तंबाकू के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है, हम सभी इस बात से तो अवगत हैं कि तंबाकू से सेहत पर बहुत नुकसान होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि तंबाकू के सेवन से कई लोगों की मौत हो जाती है, यह एक गंभीर विषय है जिस पर जागरूकता से बचाव किया जा सकता है।
प्राधिकार तथा महिला कॉलेज चाईबासा की एनएसएस ईकाई के संयुक्त प्रयास से आयोजित उपरोक्त कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक का भी मंचन कर आम लोगों को तंबाकू के सेवन से शरीर और घर परिवार में होने वाले घातक परिणाम से अवगत कराया और इससे होने वाले अन्य दुष्प्रभाव जिसमे लोग अपनी जान गवा बैठते हैं और उनके परिवार को भी यह स्थायी कष्ट सहना पड़ता है की जानकारी दी गई ।
इस वर्ष तंबाकू निषेध दिवस की थीम
"हमें भोजन की आवश्यकता है, तंबाकू की नहीं " है।
उन्होंने बताया कि तंबाकू के सेवन से बचकर हमें स्वस्थ्य, सात्विक और सुरक्षित जीवन जीना चाहिए।
उपरोक्त कार्यक्रम में एलएडीसी के उप प्रमुख सुरेंद्र प्रसाद दास तथा रत्नेश कुमार, प्रशिक्षु साक्षी कुमारी, भोलानाथ नायक, आयुष जयसवाल, महिला कॉलेज एनएसएस की इकाई की शिक्षक अर्पित सुमन टोप्पो और प्रतिभागी भी सम्मिलित हुए।
उपरोक्त जानकारी प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने दी।