चाईबासा ( संतोष वर्मा ) : रोटरी क्लब चाईबासा द्वारा 132 वां मासिक रक्तदान सह जागरूकता शिविर का आयोजन स्थानीय ब्लड बैंक सदर अस्पताल चाईबासा में किया गया। आज के शिविर का प्रारंभ अध्यक्ष रितेश मूंधड़ा द्वारा रक्तदान कर किया गया साथ ही क्लब के सदस्य दुर्गेश खत्री ने भी आज रक्तदान किया।यह जानकारी देते हुए क्लब के सचिव सौरभ प्रसाद ने बताया की क्लब द्वारा 2012 के जुलाई से प्रारंभ हुए इस जागरूकता शिविर का निर्बाध 11 वर्ष पूर्ण हो चुका है। स्व हरभजन सिंह खोखर की स्मृति में आयोजित की जा रही यह रक्तदान सह जागरूकता शिविर कोविड काल के संघर्ष भरे समय में भी जारी रहा जिससे आम लोगों की जरूरत के समय रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।
श्री प्रसाद ने बताया की इसके सफलतम आयोजन में निरंतर सहयोग के लिए शिविर के प्रायोजक खोखर परिवार बधाई के पात्र है एवं है आशा करते है की भविष्य में भी उनका साथ हमेशा बना रहेगा। गर्मी के दिनों में जब रक्तदान की गति सामान्यतः धीमी पड़ जाती है उस वक्त यह जरूरतमंदों के लिए बहुत उपयोगी साबित होती है। आज के शिविर में क्लब के सदस्य गुरमुख सिंह खोखर, अशोक पॉल, हर्ष राज मिश्रा, बलजीत सिंह खोखर एवं मदन लाल गुप्ता आदि उपस्थित थे। शिविर में कुल 14 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।