चाईबासा बिजली बिभाग में पड़ा निगरानी विभाग का छापा,घुस लेते बड़ा बाबु को घड़ाया।


 चाईबासा ( संतोष वर्मा ) :  चाईबासा में बिजली आपूर्ति सब डिवीजन के बड़ा बाबू शंभु कुमार को 5 हजार रुपये घूस लेते धरा गया। जमशेदपुर एसीबी की टीम ने उसे घूस लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा। इल्जाम है कि शंभू कुमार ने एक शख्स से सिक्यूरिटी मनी के सेटलमेंट के नाम पर पैसे मांग थे। झींकपानी के रहने वाले सागर हेस्सा ने उसके खिलाफ ACB में शिकायत दर्ज कराई थी। दर्ज शिकायत में उसने ACB को बताया था कि 10 दिसंबर 2022 को ग्रामीण क्षेत्र में होलर मशीन और आटा चक्की चलाने की जानकारी होने के कारण गलत टैरिफ में सिक्यूरिटी मनी के रुप में 81 हजार 100 रुपये जमा कर दिया गया।

 सिक्यूरिटी मनी वापस करने के एवज में 5 हजार रुपये की डिमांड की। 

इसकी वापसी के लिए उन्होंने बड़ा बाबू शंभू कुमार को आवेदन दिया था। इल्जाम है कि सिक्यूरिटी मनी वापस करने के एवज में बड़ा बाबू शंभू कुमार ने सागर हेस्सा 5 हजार रुपये की डिमांड की। इसके बाद काम आगे बढ़ाने की बात कही। सागर रिश्वत नहीं देना चाहता था, सो उसने इसकी शिकायत ACB से की। एसीबी की टीम ने इसका वेरिफिकेशन किया तो आरोप सही पाया गया। ACB की टीम ने सागर को पैसे देकर शंभू कुमार के पास भेज दिया। सागर ने जैसे ही बड़ा बाबू को पैसे थमाये, वैसे ही पहले से वहां मौजूद ACB की टीम ने उसे धर दबोचा। घूसखोर शंभु कुमार चतरा के टंडवा के तेलियाडीह का रहने वाला है। वर्तमान में वह चाईबासा मुफस्सिल थाना खप्परसाइ बिजली कॉलोनी में रहता है।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post