जन्माष्टमी पूजा सह मेला को लेकर महालिमोरूप के जगन्नाथपुर में हुई बैठक, नीलसेन प्रधान बने समिति के अध्यक्ष



सरायकेला : क्षेत्र के प्रसिद्ध जन्माष्टमी पूजन उत्सव सह मेला का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास वातावरण में महालिमोरुप के जगन्नाथपुर में प्रतिवर्ष संपन्न होता है। जिसमें जिले भर से लोग इस उत्सव सह मेला का लुफ्त उठाने जगन्नाथपुर गांव पहुंचते हैं। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी उत्सव के सफल आयोजन के लिए सरायकेला प्रखंड के जगन्नाथपुर गांव के रांगाटांड मैदान पर स्थित भगवान श्रीकृष्ण मन्दिर प्रांगण में जन्माष्टमी पूजा सह उत्सव को लेकर मन्दिर प्रांगण में आयोजन समिति के अध्यक्ष नीलसेन प्रधान की अध्यक्षता में कमिटी की बैठक हुई। 

बैठक में जन्माष्टमी पूजा सह मेला के सफल आयोजन के संदर्भ में विचार विमर्श करते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भी भगवान कृष्ण की भव्य प्रतिमा स्थापित कर जन्माष्टमी पूजा सह मेला धूमधाम से किया जाएगा। 

6 से 12 सितंबर तक मेला का आयोजन किया जाएगा

इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों की मनोरंजन के लिए 6 से 12 सितंबर तक सात दिवसीय मीनाबाजार सह मेला का आयोजन किया जाएगा। बैठक में जन्माष्टामी पूजा सह मेला संचालन समिति का पुनर्गठन किया गया जिसमें नीलसेन प्रधान को अध्यक्ष,हेमसगर प्रधान को उपाध्यक्ष,नागेश्वर प्रधान को सचिव, जगन्नाथ प्रधान,पंचम प्रधान,बासुदेव प्रधान को सहसचिव,राजेंद्र प्रधान को कोषाध्यक्ष व मुकेश प्रधान को सह कोषाध्यक्ष चुना गया है। जबकि कृष्णा कुमार प्रधान व शंभुनाथ प्रधान को मुख्य सलाहकार बनाया गया। चुने गया है। 

बताया गया कमिटी की अगले बैठक में समिति का विस्तार किया जाएगा जिसमे महालिमोरूप क्षेत्रीय गांव के बुद्धिजीवी लोगों को जोड़ा जाएगा। मेला को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति की अगली बैठक 30 जुलाई को श्री कृष्ण मंदिर परिसर में रखी गई है।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post