सरायकेला ( दीपक कुमार दारोघा ) : श्रावण महीना में सोमवार को जिला मुख्यालय सरायकेला स्थित शिव मंदिर में भक्त श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।
खरकाई नदी तट पर स्थित शिव मंदिर में सुबह से ही भक्त श्रद्धालुओं की भीड़ रही। लोगों ने यहां उपासना पूर्वक पूजा अर्चना की और जलार्पण किया। इसके अलावे बाजार स्थित शिव मंदिर, खरकाई नदी तट पर स्थित भैरव पीठ स्थली, माजणा घाट शिव मंदिर में भक्त श्रद्धालु पहुंचे एवं जलार्पण की। लोगों ने पूजा अर्चना कर भगवान शिव के प्रति आस्था जताया। देवालयों में भक्ति उल्लास का माहौल रहा।