प्रीतम बांकिरा ने गुड़ासाई से गुईगांव सड़क के लिए मंत्री बादल पत्रलेख को सौंपा पत्र।


 चाईबासा ( संतोष वर्मा ) :   गुरूवार को राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख जी जिला बीस सूत्री व योजना समिति की बैठक में शामिल होने के लिए चाईबासा पंहुचे।इस दौरान युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा ने चक्रधरपुर प्रखंड के गुड़ासाई से गुईगांव जानेवाली अति जर्जर सड़क के निर्माण के लिए कृषि मंत्री बादल पत्रलेख को मांग पत्र सौंपा ।श्री बांकिरा ने माननीय कृषि मंत्री को विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि गुड़ासाई से गुईगांव जानेवाली लगभग 4 किलोमीटर सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है।

इस रास्ते में पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। 

चूंकि यह सड़क लोटापहाड़ स्टेशन के लिए जानेवाली एकमात्र सड़क है इसलिए इस सड़क का निर्माण होना अतिआवश्यक है।इस सड़क पर लगभग 3000 की आबादी  प्रत्येक दिन आना जाना करते हैं।यह सड़क लगभग पिछले 2-3 वर्षों से जर्जर अवस्था में है अतः जनहित में इसका निर्माण अतिआवश्यक है। 


युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने प्रीतम बांकिरा ने माननीय सांसद श्रीमती गीता कोड़ा और माननीय बाल विकास मंत्री जोबा मांझी जी को भी जर्जर सड़क के बारे में पूर्ण जानकारी दी और श्री बांकिरा ने माननीय सांसद श्रीमती गीता कोड़ा को मांग पत्र की प्रतिलिपि भी दिया।

     माननीय कृषि मंत्री ने युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा को आश्वस्त किया कि इस सड़क का निर्माण के लिए जल्द ही विभागीय प्रकिया की शुरुआत कर दी जाएगी और जल्द ही आम जनता को जर्जर सड़क से निजात मिलेगा।
इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर दास, सांसद प्रतिनिधि अंबुराय चौधरी, प्रखंड अध्यक्ष सह प्रखंड बीस सूत्री सदस्य विजय सामड, प्रखंड बीस सूत्री सदस्य अमित मुखी, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष राजू कायम, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष अमन महतो, सन्नी राॅबर्ट अंथोनी, तांतनगर प्रखंड अध्यक्ष रूपेश पुरती, चाईबासा नगर अध्यक्ष राहुल दास, संदीप महतो सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद थे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post