चाईबासा : चाईबासा निवासी बॉलीवुड निर्माता निर्देशक तरुण मुहम्मद की फिल्म चिल्लर गैंग की म्यूजिक लॉन्च पार्टी मुंबई के अंधेरी पश्चिम स्थित एक रिकॉर्डिंग स्टूडियो में धूमधाम से संपन्न हुई, जिसमे संगीत निर्देशक द्रोण, आती क्या खंडाला फेम गीतकार व गायक नितिन रायकवार, मशहूर टीवी चैनल बी 4 यू के जुबैर खान, मशहूर बॉलीवुड गायक अनिल विश्वकर्मा के अलावा फिल्म उद्योग के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। फिल्म चिल्लर गैंग के गीतों को स्वरबद्ध किया है द्रोण ने और गीतकार हैं अनूप सिंह, सीटू जयपुरी और अमिताभ पुन्नर तथा गायक हैं नितिन रायकवार, 15 जुलाई से फिल्म चिल्लर गैंग के गाने म्यूजिक टीवी चैनल बी 4 यू पर प्रसारित होंगे। डी एम डब्ल्यू क्रिएटर तथा तरुण मुहम्मद वर्ल्ड के बैनर तले निर्मित बॉलीवुड मूवी चिल्लर गैंग के निर्माता द्रोण राम नारायण तथा सह निर्माता व लेखक निर्देशक तरुण मुहम्मद हैं।