चाईबासा ( संतोष वर्मा ) : झारखंड सरकार किसानों को खेती के लिए निशुल्क उपकरण के साथ खाद बीज सभी चीज मुहैया करा रही है। यह बातें तांतनगर प्रखंड के अंगारडीहा पंचायत में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मझगांव विधानसभा के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री निरल पूर्ति ने कहा।
विधायक ने कहा कि जल छाजन विभाग से महिला समिति को आय का स्रोत बढ़ाने के लिए कृषि उपकरण के साथ टमाटर, बैंगन, हल्दी, अदरक, मड़वा आदि का बीज वितरण किया गया। इससे महिला समिति आत्मनिर्भर की ओर बढ़ सकेगी । परिवार की प्रबंधन का सबसे बड़ा जिम्मा महिलाओं के ऊपर होता है । घर की महिला आर्थिक रूप से मजबूत होगी तो कभी भी परिवार को परेशानी नहीं होगी।
महिला समिति गांव को मजबूत करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। क्योंकि उनका प्रबंधन बहुत अच्छा रहता है। महिला समिति खेती कर अपना और परिवार का आय के स्रोत को बढ़ा सकती हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई प्रकार का कार्यक्रम चल रही है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं किसी पर निर्भर ना रह सके।
विधायक ने कहा कि आज महिला हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही है। परिवार चलाने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। वर्तमान समय जिस प्रकार मौसम से धान की खेती को प्रभाव पड़ रहा है, इसकी भरपाई हम सब्जी खेती से कर सकते हैं । झारखंड सरकार इस ओर गंभीरता से विचार कर रही है। यही कारण है कि किसान सिर्फ धन की खेती पर निर्भर नहीं रहे, उन्हें धन के अतिरिक्त टमाटर, खीरा, बैंगन, लौकी ,अदरक, लहसुन , मुर्गी पालन, बत्तख पालन, बकरी पालन, गाय पालन आदि पर भी ध्यान देना चाहिए। जिससे अगर मौसम में उचित वर्षा न भी हो तो हम दूसरे फसल को बेहतर तरीके से उगा कर आय के स्रोत को बनाए रख सकते हैं ।
इसके बाद विधायक ने अंगारडीहा पंचायत के गजिया मोड़ से तूईबाना भाया पासुबेड़ा गांव तक 1.700 किलोमीटर पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य जवाहर बायपाई , जिला कृषि पदाधिकारी कालीपद महतो , प्रखंड प्रमुख चांदनी सिरका, अंगारडीहा मुखिया जगमोहन पूर्ति , पंचायत समिति सदस्य अर्जुन पूर्ति , ग्रामीण मुंडा साधु चरण पूर्ति, कुमुद रानी तियू , सुबोध प्रमाणिक समेत अन्य मौजूद थे।