विकास कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को बर्खास्त करने का दिया निर्देश

20 सूत्री कार्यक्रम प्रभारी मंत्री नें की विकास कार्यो की समिक्षा

 चाईबासा ( संतोष वर्मा ) :  पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला 20 सूत्री कार्यक्रम प्रभारी मंत्री-सह-मंत्री, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग- झारखंड,  बादल के अध्यक्षता तथा महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री-सह-विधायिका मनोहरपुर, श्रीमती जोबा माझी, सिंहभूम सांसद श्रीमती गीता कोड़ा की मौजूदगी में जिला 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति पश्चात जिला योजना समिति की बैठक आहूत की गई। 

बैठक उपरांत कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के द्वारा बताया गया कि इस दौरान पूर्व आयोजित बैठक की कार्यवाही की संपुष्टि के बाद उपस्थित सदस्यों के द्वारा बैठक के पटल पर रखी गई बातों को एजेंडा में शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि बैठक में चर्चा के दौरान जिले में संचालित जल जीवन मिशन के निमित्त व्यापक बैठक आयोजित कराने हेतु जिला के उपायुक्त को संसूचित किया गया है। 

बैठक दौरान बिजली, सड़क सहित उपस्थित समिति सदस्यों द्वारा रखी गई अपने-अपने क्षेत्र की बातें एवं सुझाव पर भी विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए जिला स्तर से होने वाली योजनाओं को पूर्ण करने तथा राज्य स्तर से होने वाली योजनाओं को विभागों से समन्वय स्थापित कर उनका निष्पादन कराने के संदर्भ में संसूचित किया गया।साथ ही विकास कार्यो में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को बर्खास्त करने का भी निर्देश दिया गया है।साथ भी लंबीत योजनाओं को पुरा नहीं करने वाले संवेदकों का भुगतान पर भी रोक लगा दी गई है।

इस बैठक में चाईबासा विधायक दीपक बिरूवा, मझगांव विधायक निरल पुर्ती, खरसावां विधायक  दशरथ गागराई, चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव, जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु, जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल, चाईबासा जिलापरिषद अध्यक्षा सुश्री लक्ष्मी सुरेन, जिला स्तरीय 20 सूत्री समिति उपाध्यक्ष दीपक कुमार प्रधान, जिला स्तरीय 20 सूत्री समिति सदस्य- श्रीमती जासमीन हमसाय, रामेश्वर बोदरा, अनिल भुइयां, सुभाष बनर्जी, अनिल लकड़ा, रंजन बोयपाई, त्रिशानु राय व अंबर राय चौधरी और जिला योजना समिति सदस्य, जिलापरिषद सदस्य, जिलास्तरीय पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post