भवन प्रमण्डल चाईबासा में इन दिनों संवेदकों से जबरन कमिशन की मांग किए जाने की शिकायत मिल रही है
कौन है अतूल सिंगल जो बिल पर साईन करने से पहले कमीशन मांगते है?
चाईबासा ( संतोष वर्मा ) : ग्रामीण संवेदक संघ के अध्यक्ष सुनील सिरका ने कहा है कि जिले में भ्रष्टाचार चरम पर है। इंजीनियरिंग विभागों में कमीशन के रूप में संवेदको से भयादोहन किया जा रहा है। इसका ताजा उदाहरण है कि बुधवार को चक्रधरपुर में एसीबी ने आरईओ के लिपिक को एक लाख चालीस हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है।
इसके पहले चाईबासा में ग्रामीण विकास विशेष प्रमण्डल के रोकड़पाल को एसीबी ने घूस लेते गिरफ्तार किया था। इससे यह साबित होता है कि जिले में भ्र्ष्टाचार, कमीशनखोरी और घूसखोरी चरम पर है। बार बार शिकायतों के बावजूद कारवाई नहीं होने से यह भी साबित होता है कि इस भ्र्ष्टाचार को अधिकारियों का संरक्षण भी प्राप्त है।
स्थिति अगर नहीं सुधरी तो इसको ले कर आंदोलन भी किया जाएगा।
यह भी जाने....
पश्चिमी सिंहभूम जिला इन दिनों कमिशन वसुली करने वाले लोग बारी बारी से एसीबी के हत्थे चढ़ रहें हैं। गौर तलब है कि पिछले महीने ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के रोकड़ पाल बीटी सिंह पचास हजार बतौर घुस लेते एसीबी के द्वारा पकड़े गए थें,जिसके बाद से आज तक ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल में सन्नाटा झाया हुआ है,सूत्रों की माने तो कार्यालय में कार्यरत पूर्व कैशियर बांडरा को बहुत मानने के बाद कैशियर बने हैं।
आज तक घटना के बाद से कोई भी काम नही हो रहा है।
ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल चकरधरपुर के लिपि सरोज के भ्रष्ट कार्य शैली की चर्चा आम थी, इस सम्बंध में जिला प्रशासन के बैठक में जिला के उच्च अधिकारियों के द्वारा कार्यपालक अभियंता को उक्त लिपि के बारे में जानकारी दी गई है, साथ ही चेतावनी भी मिली है, लेकिन सरोज अपने कारनामे से बाज नहीं आए, और एसीबी के हत्थे चढ़ गए।
इस तरह की घटना जिला में आम होने से जिला प्रशासन की किरकिरी होना लाजमी है।
पहले से ही जिला कई भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे हुए हैं। कमिशन वसुली को कैसे रोका जा सकता है, इस पर प्रशासन को गंभीरता से विचार करना चाहिए,साथ ही संवेदक संघ को इस परम्परा पर अंकुश लगाने के लिए आगे आना चाहिए,जिस तरह कुछ माह पहले कमिशन वसुली की शिकायत विभागीय मंत्री अलमगीर आलम से करके एक पहल किए हैं।
भवन प्रमण्डल चाईबासा में इन दिनों संवेदकों से जबरन कमिशन की मांग किए जाने की शिकायत मिल रही है।
प्रमंडल के सहायक अभियंता अतुल सिंगल के द्वारा संवेदक से बिल पर साइन करने से पहले कमिशन लेते हैं,कमिशन नही देने वाले संवेदक को बिल में कटौती करने की धमकी देते हैं,इस सम्बंध में ग्रामीण संवेदक संघ जल्द ही श्री अतुल की शिकायत दर्ज कराने वाले हैं। ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कैशियर बीटी सिंह और ग्रामीण कार्य विभाग के लेखा लिपि सरोज कुमार के भ्रस्त कार्य से जिला बदनाम हुआ है।
ग्रामीण संवेदक संघ को कमिशन वसुली पर अंकुश लगाने के लिए एक बार फिर से जोरदार पहल करने की ज़रूरत है। विकास योजनाओं में कमिशन वसुली करते एसीबी के द्वारा पकड़े जाने का मामला को जिला प्रशासन को गंभीरता से लेना चाहिए।