चाईबासा चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का एक प्रतिनिधिमंडल ने पश्चिमी सिंहभूम श्रम अधीक्षक से की भेंट, चाईबासा के सभी होटलों को भेजे गए नोटिस के सम्बंध में किया चर्चा


चाईबासा : चाईबासा चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का एक प्रतिनिधिमंडल ने पश्चिमी सिंहभूम श्रम अधीक्षक अविनाश ठाकुर से उनके कार्यालय में भेंट कर विगत दिनों श्रम विभाग द्वारा चाईबासा के सभी होटलों को भेजे गए नोटिस के सम्बंध मे जानकारी प्राप्त की तथा उक्त के आलोक में किस तरह और क्या जवाब देना होगा इस पर विस्तार से चर्चा की गई।  उनसे ये माँग भी की गई कि श्रम विभाग के द्वारा सभी सम्मानित व्यापरियों को नियमों की जानकारी और उसके सुगमता से पालन हेतु एक कार्यशाला का आयोजन जल्द ही करवायी जाए ताकि सभी सम्मानित सदस्यों को सारी जानकारी प्राप्त हो सके। 

श्रम अधीक्षक के द्वारा काफी सकारात्मक बातचीत हुई और कार्यशाला हेतु उन्होंने सहर्ष स्वीकृति दे दी।


साथ ही उन्होंने सभी सम्मानित व्यापरियों को आश्वस्त किया कि वे फॉर्म A मे अपने प्रतिष्ठान के आरंभ होने की जानकारी तथा अपने यहाँ कार्यरत मजदूरों की उपस्थिति पंजी की कॉपी तैयार कर उसकी कॉपी जमा करवा दें  साथ ही यदि उसमे समय लगे तो 10 दिनों तक का समय लेते हुए एक प्रार्थना पत्र समर्पित करवा दें।  यहाँ उनके द्वारा काफी सकारात्मक तरीके से सारी बातों को समझाया गया और विभाग द्वारा हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया गया।  आज के प्रतिनिधिमंडल मे अध्यक्ष मधु सूदन अग्रवाल,  उपाध्यक्ष विकास गोयल, सचिव नीरज सान्द्वार, उप सचिव हाजी वकील खान,  कोषाध्यक्ष राजीव खीरवाल, कार्यकारिणी सदस्य सौरभ गुप्ता और सभी होटलों के मालिक एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post