सरायकेला ( दीपक कुमार दारोघा ) : जिला के आकांक्षी प्रखंड सरायकेला बीआरसी में आयोजित गुरु गोष्ठी में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिनेश दंडपाट ने संकल्प सप्ताह से संबंधित दिशा निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया की संकल्प सप्ताह में 7 अक्टूबर को प्राथमिक मध्य विद्यालयों में कार्यक्रम होगी।
संकुल साधन सेवी अपने अपने अधीनरथ विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को संकल्प सप्ताह से संबंधित जानकारी देंगे। अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी के तहत उक्त दिवस को संकल्प सप्ताह मनाएंगे।
आयोजित होने वाली कार्यक्रम में निबंध, चित्रकला, डिबेट शामिल है।
कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी और सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार का भी आयोजन होगा।
यह भी बताया गया की सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी का चयन विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा किया जाएगा। विद्यार्थियों का प्रयास, प्रोजेक्ट रेल, प्रोजेक्ट इंपैक्ट तथा खेल पर परफॉर्मेंस आधार पर चयन होनी है।
जबकि सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का चयन विद्यालय में संचालित कार्यों के प्रतिवेदन, अपने-अपने प्रयास वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन, प्रोजेक्ट इंपैक्ट में सहभागिता, प्रोजेक्ट रेल में अपने वर्ग की छात्र-छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर प्रधानाध्यापक की सहायता से संकुल साधन सेवी के द्वारा किया जाना है।
विद्यालय में अध्यनरत 5 से 8 तक के छात्र-छात्राओं के बीच डिजिटल साक्षरता के संबंध में प्रतियोगिता का आयोजन होगा। 1 से 8 तक छात्र-छात्राओं के बीच डिजिटल साक्षरता के संबंध में चित्रकला प्रतियोगिता करने का निर्णय लिया गया है।
"पढ़ेगी बेटी तो बढ़ेगी बेटी" विषय पर बाद विवाद प्रतियोगिता मध्य विद्यालय में अध्यनरत वर्ग 6 से 8 के छात्र-छात्राओं के बीच करने का निर्णय सहित कई बिंदु पर बैठक में प्रस्ताव हुई।
बैठक के बाद प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी श्री दंडपाट में स्पष्ट किया कि अभिभावक-शिक्षक गोष्ठी में विद्यार्थी, जनप्रतिनिधि, माता समिति, अभिभावकगण रहेंगे। उन्होंने कहा कि विद्यालय में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा कैसे हो, विद्यालय की कमियां, अच्छाइयां सहित विभिन्न बिंदुओं पर अभिभावकों से गोष्ठी में सुझाव लिया जाएगा।