चाईबासा : जीवन मिशन के अंतर्गत जगन्नाथपुर एवं समीपवर्ती ग्रामों में ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना(हर घर नल जल योजना) अंतर्गत भनगांव पंचायत में हर घर जलापूर्ति हेतु झीरपाई में बनने वाली जलमीनार पर वहां के ग्रामीणों ने सांसद श्रीमती गीता कोड़ा के समक्ष आपत्ति दर्ज़ कराई है, ग्रामीणों की शिकायत है कि जलमीनार को तराई क्षेत्र, निचली भूमि में निर्माण किया जा रहा है, जिससे वहां झीरपाई, तिलैपी, बाईहातू, रेंगाड़बेड़ा, कुन्डियासाई, जुगीनन्दा, आदि गांवों के ज्यादातर आबादी जलापूर्ति सुविधा से वंचित हो जाएगी, पानी नही पहुंच पाएगा।
सांसद गीता कोड़ा ने ग्रामीणों की समस्यायों को गंभीरता से सुना एवं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं अनुमंडल पदाधिकारी, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को दूरभाष से संपर्क कर ग्रामीणों के आपत्ति पर यथाशीघ्र उचित जांच कर जलमीनार का निर्माण सही स्थान पर करने का निर्देश दिया।
पदाधिकारियों के द्वारा शनिवार को स्थल जांच कर उचित कार्रवाई का बात कही गई। साथ ही सांसद से तोंडांगहातू जलमीनार का मरम्मति हेतू भी कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया। पदाधिकारी के द्वारा जल्द गांव से ही दोनों स्थानों का स्थल जांच कर समाधान का बात कहा है। सांसद से मुलाकात में जगदीश जेराई, बिहारी लाल जेराई, मेंजो पिंगुवा, भनगांव पंचायत समिति सदस्य, सावित्री जेराई, उप मुखिया भनगांव, शंकर जेराई, बिरबल जेराई, कृष्णा जेराई, मनोज जेराई, सोनाराम चातोम्बा, ललित दोराईबुरु, सुशील हेस्सा, आदि शामिल थे।