सड़क हादसे में गांधी टोला के युवक की दर्दनाक मौत, तीन घायलमो, टरसाइकिल को बचाने के चक्कर में स्कॉर्पियो पलटी, शहर में पसरा मातम
संतोष वर्मा
Chaibasa: रविवार को संध्या लगभग 4:00 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे चाईबासा शहर को गमगीन कर दिया। चाईबासा-टाटा मुख्य मार्ग पर कुजू पुल के निकट स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें गांधी टोला निवासी आशुतोष कुमार (30 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा इतना भीषण था कि घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और देखते ही देखते स्थानीय लोग बड़ी संख्या में वहां जमा हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आशुतोष अपने तीन दोस्तों पंकज कुमार साव, प्रिंस कुमार एवं शंकर कुमार के साथ स्कॉर्पियो (JH05U 6955) में सवार होकर चालियामा जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल अचानक उनकी गाड़ी के सामने आ गई। मोटरसाइकिल को टक्कर से बचाने के प्रयास में स्कॉर्पियो का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी कई पलटे खाकर सड़क किनारे जा गिरी।इस भीषण दुर्घटना में वाहन चालक आशुतोष कुमार गाड़ी से छिटक कर किसी भारी वस्तु से टकरा गए, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। पंकज कुमार साव गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है। प्रिंस कुमार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। शंकर कुमार को मामूली चोटें आई हैं।हादसे की खबर मिलते ही सदर अस्पताल परिसर में परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। आशुतोष की मां, भाई और बहन को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के बाहर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ गई।
स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने प्रशासन से इस मार्ग पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न दोहराई जाएं। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और वाहन को जब्त कर लिया गया है।आशुतोष कुमार अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। उनकी असमय मृत्यु से न केवल परिवार बल्कि पूरे मोहल्ले में शोक की लहर फैल गई है।