चाईबासा विधायक दीपक बिरूवा बने मंत्री, जश्न मनाने की तैयारी, जोबा माझी की हुई छुट्टी

आजसु से राजनितिक सफर हुई थी शुरु, जेएमएम में हैट्रीक लगाने के बाद मिली मंत्री पद


चाईबासा/संतोष वर्मा : कोलहान प्रमंडलिय चाईबासा के सदर विधायक दीपक बिरूवा को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के मंत्रीमंडल में आखिर कार मंत्री बनाया गया।हलांकि अभी कुछ घंटे बाकी है मंत्री मंडल का विस्तार और शपथ ग्रहण में। दीपक बिरूवा के मंत्री बनाए जाने की चर्चा से चाईबासा मेंं खुशी का लहर दौर गया है और पार्टी कार्यकर्ता अब जश्न मनाने की तैयारी में जुट गये है।वैसे विधायक दीपक बिरूवा क्षेत्र के विकास के लिए जहां हमेशा तत्पर होकर काम करते रहे वहीं पार्टी संगठन को भी मजबुत बनाने में बड़ा सहयोग रहा है।


साथ ही हो बहुल क्षेत्र की समस्याओ को लेकर तथा भाषा को लेकर सदन के पटल पर मुखर होकर रखने में भी अपनी छाप बराबर छोड़ी है। हाल ही में जब पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी द्वारा जेल भेजने के मामले पर भी मुखर होकर जहां केंद्र सरकार पर जोरदार हमला करते हुए अपनी बातों के रखें वास्तविक में एक आंदोलकारी नेता के रूप में अपनी पहचान दी। अब बात करेगें विधायक दीपक बिरूवा की राजनितिक सफर की शुरूआत की तो दीपक बिरूवा आजसु पार्टी से राजनिती शुरू कियें उन्होनें पहली बार वर्ष 1990 में आजसु पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े फिर 1991 में लोकसभा का चुनाव लड़े तथा जनतादल के टीकट पर 1995 में विधायक बने फिर जेएमएम पार्टी में  1997 में शामिल हुए और 2000 में जेएमएम पार्टी के टीकट पर चुनाव लड़े उसके बाद 2005 में निर्दलिय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े तथा 2009 से में पहली बार जेएमएम के टीकट से चुनाव लड़ कर विधायक बने तथा वर्ष 2014 और 2019 में लगातार तीन बार विधायक चुने गये।लगातार तीन बार जितकर हैट्रीक बनातै हुए झारखंड विधानसभा में अपना परचम लहराया।

विधायक दीपक बिरूवा के चुनावी राजनिति में शुरूअती दौर से उनके सार्थी के रूप चाईबारा के समाजसेवी सह पार्टी कार्यकर्ता में काम कर रहे घनश्याम दरबारा 1990 से अब चुनाव अभिकर्ता बने  रहें है। वैसे तो दीपक बिरूवा एक कुशल और शैक्षणिक परिवार से आते है। हो बहुल क्षेत्र कोलहान प्रमंडलिय चाईबासा में आलाकेय मुण्डा परिवार से भी आतें है वैसे कहा जाय राजनिती उनको बिरासत में मिली है।कहा जाता विधायक दीपक बिरूवा हाटगम्हरीया प्रखंड के छोटा सा कसबा जाने जानेवाली सिंदरी गौड़ी गांव के रहने वालें है और शादी सरायकेला खरसांवा  में हुई उनके दो पुत्री है। राजनितीक सफर हमेशा एक योद्वा के रूप में रहा है। इधर चाईबासा विधायक दीपक बिरूवा को मंत्री बनाये जाने पर ग्रामीण संवेदक संघ की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई दिया गया।

कोल्हान के सबसे लोकप्रिय विधायक दीपक बिरूआ को चंपई सोरेन सरकार में मंत्री बनाने का फैसला होने से अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष निसार हुसैन उर्फ डोगर ने बधाई और शुभकामनाएं दी है। श्री डोगर ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी और मुख्य्मंत्री चंपई सोरेन जी का आभार जताया है। पार्टी के द्वारा कोल्हान के इस हो आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र की जनता की मांग को पुरा किया है। श्री बिरूआ को मंत्री बनाने से सिंहभूम और कोल्हान का चहुमुखी विकास होगा।आज का दिन बहुत खुशी का एयर शुभ दिन का है।
 श्री डोगर ने बहुत उत्साहित अंदाज में कहा कि दीपक को मंत्री बनते देखना मेरे लिए किसी सपना को सच होने जैसा है।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post